श्रीदेवी के बाद विद्या बनेंगीं हवा हवाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 1 जून 2017

श्रीदेवी के बाद विद्या बनेंगीं हवा हवाई

after-sridevi-vidya-will-become-hava-havi
मुंबई. 31 मई, बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री विद्या बालन सिल्वर स्क्रीन पर हवा हवाई बनने जा रही हैं। श्री देवी पर वर्ष 1987 में प्रदर्शित फिल्म मिस्टर इंडिया में सुपरहिट गाना हवा हवाई फिल्माया गया था । विद्या बालन ‘तुम्हारी सुलू’ में ‘हवा हवाई’ पर थिरकने के लिए तैयार हैं। टी-सीरीज और एलीपिस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित ‘तुम्हारी सुलू’ तनिष्क बागची द्वारा दोबार निर्मित किया जा रहा है। तनिष्क बागची को वर्ष 1990 का हिट गीत ‘हम्मा हम्मा’ और ‘तम्मा तम्मा’ को दोबारा नए सिरे से बनाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य मूल और पूर्ण महिमा को जीवित करने के लिए सम्मान देना है। मैं विद्या और नेहा धूपिया के साथ थिरकने के लिए उत्सुक हूं। ”‘तुम्हारी सुलू’ एक दिसंबर को रिलीज होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: