दुमका : 27 से 29 जून तक आयोजित होगा चांसलर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट-डा0 रंजीत सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 जून 2017

दुमका : 27 से 29 जून तक आयोजित होगा चांसलर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट-डा0 रंजीत सिंह

badminton-in-dumka-university
सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के तत्वावधान मंे 27 से 29 जून 2017 तक इंडोर स्टेडियम, दुमका में चांसलर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट 2017 का आयोजन होगा। इस टूर्नामंेट में मेजबान एसकेएमयू, दुमका  के अलावे रांची विवि रांची, विनोबा भावे विवि हजारीबाग, नीलांबर-पिताम्बर विवि पलामू व कोल्हान विवि चाइबासा की टीमें  भाग लेंगी। टूर्नामेंट के प्रारम्भ से पूर्व सिदो कान्हु मुर्मू विवि बैडमिंटन टीम का चयन ए एस कॉलेज देवघर में 23 व 24 जून को एक चयन प्रतियोगिता आयोजित कर किया जाऐगा, जिसमें विश्वविद्यालय के अधीन सभी महाविद्यालयों के पुरुष व महिला बैडमिंटन खिलाड़ी भाग लेंगे। कुलपति की मौजूदगी में आहुत बैठक में यह निर्णय लिया गया कि चांसलर बैडमिंटन ट्रॉफी 2017 का उद्घाटन मैच 27 जून को प्रातः 9: 00 बजे आरंभ होगा। यह भी निर्णय लिया गया कि इस आयोजन की सफलता के लिये विश्वविद्यालय स्तर पर एक आयोजन समिति गठित की जाएगी। फाइनल मैच बेस्ट ऑफ 3 पर आधारित होगा। मैच के सफल आयोजन हेतु खेल के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। खेल के आयोजन के निमित्त एक महत्वपूर्ण बैठक मे भाग लेते हुए जिला खेल-कूद संघ के सचिव उमाशंकर चैबे, सिदो कान्हु मुर्मू विश्व विद्यालय के खेल पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार सिंह, ,जिला बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक कुमार झा व जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद संघ के कोषाध्यक्ष मदन कुमार,इस अवसर पर मौजूद थे। यह टूर्नामेंट एसकेएमयू, दुमका के कुलपति डा0 मनोरंजन प्रसाद सिन्हा के निर्देश आयोजित करवाया जा रहा है। उपरोक्त की जानकारी विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी डा0 रंजीत कुमार सिंह ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं: