एससीओ घोषणापत्र में भारत, पाकिस्तान के द्विपक्षीय मामलों को उठाना है प्रतिबंधित: चीन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 16 जून 2017

एससीओ घोषणापत्र में भारत, पाकिस्तान के द्विपक्षीय मामलों को उठाना है प्रतिबंधित: चीन

china-warn-india-pakistan-on-sco
बीजिंग, 15 जून, चीन ने एससीओ में भारत एवं पाकिस्तान का स्वागत करते हुए आज इन आशंकाओं को खारिज कर दिया कि उनके मतभेद समूह की एकता को नुकसान पहुंचा सकते हैं। चीन ने कहा कि घोषणा पत्र में सदस्यों पर उनकी द्विपक्षीय शत्रुता को संगठन में लाने पर रोक लगाई गई है। चीन के सहायक विदेश मंत्री कोंग शियानयू ने समूह के नए सदस्यों के तौर पर दोनों देशों का औपचारिक स्वागत करते हुए यहां एससीओ मुख्यालय में कहा, ेशंघाई सहयोग संगठन :एससीओ: के संस्थापक सदस्य के तौर पर हम भारत एवं पाकिस्तान के सदस्य बनने से खुश हैं।े आठ सदस्यों वाले इस संगठन के अहम सदस्य चीन में संगठन का मुख्यालय है। भारत एवं पाकिस्तान के ध्वजारोहण के लिए इस मुख्यालय में आज एक समारोह आयोजित किया गया। चीन में भारत के राजदूत विजय गोखले और उनके पाकिस्तानी समकक्ष मसूद खालिद इस समारोह में शामिल हुए। भारत एवं पाकिस्तान को आठ-नौ जून को कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना में आयोजित एससीओ शिखर सम्मेलन में सदस्य के तौर पर औपचारिक रूप से शामिल किया गया था। भारत एवं पाकिस्तान के अलावा चीन, रूस, कजाखस्तान, किगर्स्तिान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान इसके सदस्य हैं। अफगानिस्तान, बेलारूस, ईरान एवं मंगोलिया इसके पर्यवेक्षक हैं। समारोह में शिरकत करने वाले कोंग ने संवाददाताओं से संक्षिप्त बातचीत में सरकारी चीनी मीडिया की इन आशंकाओं को खारिज किया कि भारत एवं पाकिस्तान के प्रवेश से एससीओ की एकजुटता पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा, ेएससीओ के घोषणापत्र में यह प्रावधान है कि द्विपक्षीय संबंधों में शत्रुता संगठन के बीच नहीं आनी चाहिए। मेरा मानना है कि दोनों देश संगठन के इस प्रावधान का पालन करेंगे।े कोंग ने कहा कि भारत एवं पाकिस्तान के बीच के मतभेदों को बढ़ा - चढ़ा कर नहीं देखना चाहिए।

उन्होंने कहा, ेएससीओ के प्रक्रिया संबंधी अपने नियम हैं। हमारा मानना है कि सभी सदस्य देश इन नियमों का पालन कर सकते हैं।े कोंग ने कहा, ेसदस्य देशों के आपसी हित हमारे मतभेदों से बड़े हैं। हमें देशों के बीच मतभेदों को बढ़ा -चढ़ा कर नहीं देखना चाहिए क्योंकि यह संगठन और सदस्य देशों के बीच सहयोग के लिए अच्छा नहीं है। सदस्य बनने के बाद, हम सभी एक बड़े परिवार के सदस्य बन गए हैं।े उन्होंने कहा कि चीन का मानना है कि भारत एवं पाकिस्तान के प्रवेश से ेसंगठन में बहुत अच्छा सहयोग सुनिश्चित होगो। कोंग ने कहा, ेक्षेत्र के लिए दोनों देश अहम हैं। चीन, पाकिस्तान और भारत विकास के समान चरण पर है। हमारे सामने समान चुनौतियां हैं। अत: हमारा मानना है कि इस संगठन के जरिए हम इन चुनौतियों से पार पाने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं।े उन्होंने यह भी कहा कि चीन को एससीओ में भारत की भूमिका को लेकर कुछ अपेक्षाएं हैं। ेहमें उम्मीद है कि भारत इस संगठन में अपनी सदस्यता पर ध्यान देगा।े गोखले ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि एससीओ भारत के लिए अहम है क्योंकि इसमें चीन, रूस और केंद्रीय एशियाई देश शामिल हैं।

यह पूछे जाने पर कि एससीओ भारत एवं पाकिस्तान के मतभेदों को सुलझाने में उनकी क्या मदद कर सकता है, उन्होंने कहा, ेदोनों देशों के पास द्विपक्षीय माध्यम हैं। मैं इसे एक अन्य अवसर एवं मंच के तौर पर देखता हूं। इससे मदद मिलती है क्योंकि इससे संपर्क में आने के अवसर बढ़ जाते हैं। मुझे लगता है कि यह दोनों देशों के लिए अच्छा दिन है।े इस बीच खालिद ने कहा,े हम दोनों क्षेत्र का हिस्सा हैं। जहां तक पाकिस्तान की बात है तो हम क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और एससीओ में सक्रिय साझीदारों के तौर पर मिलकर काम करेंगे ताकि विकास, शांति एवं सुरक्षा के साझा लक्ष्य हासिल किए जा सकें।े भारत एवं पाकिस्तान के बीच विवाद के मुद्दों को सुलझाने में एससीओ की उपयोगिता के बारे में पाकिस्तान के दूत ने कहा, ेमुझे ऐसी उम्मीद है। यह ऐसा बहुपक्षीय मंच मुहैया कराता है, जहां हम दोनों देश मौजूद होंगे। हमारा प्रतिनिधित्व किया जाएगा। बातचीत के अवसर मिलेंगे।े

कोई टिप्पणी नहीं: