हिंसा दूर करने के लिए किताब, लैपटाप चुनिये : सेना प्रमुख - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 13 जून 2017

हिंसा दूर करने के लिए किताब, लैपटाप चुनिये : सेना प्रमुख

choose-books-laptop-says-army-chief-bipin-rawat
नयी दिल्ली, 13 जून, जम्मू कश्मीर में अशांति के कारण पीढ़ियां बरबाद होने की बात की ओर ध्यान दिलाते हुए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज राज्य के छात्रों से कहा कि वे हिंसा का दौर समाप्त करने के लिए लैपटाप और किताबों को चुनें। सेना द्वारा समथर्ति एक कार्यक्रम में भाग लेने और आईआईटी प्रवेश परीक्षा उ}ाीर्ण करने वाले छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सफलता कोई सामान्य उपलब्धि नहीं है तथा वे अब घाटी में युवाओं के उज्ज्वल उदाहरण बन गये। जम्मू कश्मीर में अपनी नौकरी के अनुभवों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में 1981.82 में उनकी पहली पोस्टिंग के समय स्थिति काफी बेहतर थी। उन्होंने कहा कि उनकी दूसरी पोस्टिंग के समय 1991 एवं 1993 के दौरान स्थितियों में गिरावट आयी। वह 2006..08 और 2010.12 में भी राज्य में तैनात थे। रावत ने सवाल किया, ेमैंने स्थिति देखी है। कितनी और पीढ़ियों को तोपों की गोलाबारी और विस्फोटकों का धुआं देखना होगा।े उन्होंने कहा कि इसकी वजह से पीढ़ियां बरबाद हो गयी। कश्मीर के लोगों एवं युवाओं के मन में यह भय घर कर गया है..कोई आतंकवादी या सुरक्षा बल आएंगे। सेना प्रमुख ने कहा, ेलिहाजा एक तरफ आतंकवादी है और दूसरी तरफ सुरक्षा बल हैं। हम इस माहौल में कब तक रहेंगे। हमें इसे खत्म करना होगा। हमारी मंशा है कि वहां शांति कायम हो और हम किसी समस्या के बिना अपना दैनन्दिन काम कर सकें।े उन्होंने कहा, ेकश्मीर स्वर्ग है। हमें उस स्तर को वापस लाना है जो वहां पहले था। लोग घाटी को देखने के लिए उमड़ पड़ते थे किन्तु तनाव के कारण लोग नहीं आ पा रहे हैं।े उन्होंने छात्रों से कहा कि वे अपना अध्ययन पूरा करने के बाद अपनी जड़ों की ओर वापस लौटे और राज्य के विकास में मदद करें ताकि लोगों की समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं: