दुमका : दो रुपये व एक रुपये के सिक्कों को लेने से इंकार करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई : डीसी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 2 जून 2017

दुमका : दो रुपये व एक रुपये के सिक्कों को लेने से इंकार करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई : डीसी

dc-dumka-coin-action
बाजार में इन दिनों एक रुपये व दो रुपये के सिक्कों का प्रचलन खत्म होता जा रहा है। एक व दो रुपये के सिक्के दूकानों व बाजारों में नहीं लिये जा रहे। आम जनता को ऐसी स्थिति में काफी परेशानियाँ हो रही हैं। दो व एक रुपये के नहीं लिये जाने से अधिक मात्रा में जमा इन सिक्कों के सामने संकट गहराता जा रहा है। लगातार ऐसी शिकायतों के परिणामस्वरुप जिला प्रशासन को हस्तक्षे9 करना पड़ रहा है। दिन गुरुवार को जिले के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने उपरोक्त सिक्कों को न लेने वाले के विरुद्ध चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि यदि 1 रूपये व  2 रूपये के सिक्कांे को  स्वीकार नहीं किया गया तो फिर इन सिक्कों को अस्वीकार करने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। डीसी श्री सिन्हा ने सभी खुदरा विक्रेताओं से अपील करते हुए कहा कि वे ग्राहकों से 1 रूपया या 2 रूपया का सिक्का स्वीकार करें। डीसी ने कहा कि 1 रूपया व 2 रूपया का सिक्का भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया है जो पूरी तरह वैध है। कुछ निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा उपरोक्त सिक्कों के विरुद्ध अफवाह फैला कर बाजार में दूकानदारों व आम जनता के बीच झूठा भ्रम फैलाया जा रहा है जो असंवैधानिक व विधि विरुद्ध हैं। लोगों से अपील करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि वे ऐसे अफवाहों से दूर रहें।  

कोई टिप्पणी नहीं: