बंगलादेश में भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 94 हुई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 14 जून 2017

बंगलादेश में भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 94 हुई

death-toll-from-bangladesh-landslides-rises-to-94-after-heavy-rain
ढाका,13 जून, बंगलादेश में जारी भारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में आज भूस्खलन की विभिन्न घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 94 तक पहुंच गई है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रफीकउल्लाह ने बताया कि देश के दक्षिणपूर्व हिस्से में पहाड़ी जिलों में भारी बारिश के कारण एक गांव में 10 लोग,दूसरे गांव में आठ और तीसरे गांव में सात लोगाें की मौत हाे गई है। उन्होंने बताया कि मलबे में अभी अौर शवों की तलाश की जा रही है और अनेक लोग लापता हैं। इस बीच आपदा प्रबंधन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मृतकों में सेना के चार जवान भी हैं जो राहत एवं बचाव कार्यों में लगे थे। अन्य क्षेत्रों से भी लोगों के शव बरामद हो रहे है1 इससे कुछ हफ्ते पहले दक्षिण पूर्वी बंगलादेश में चक्रवाती तूफान ‘मोरा ’आया था जिसमें कम से कम सात लोगों की माैत हो गई थी और कईं हजार मकान तबाह हो गए थे। वर्ष 2007 में दक्षिणपूर्व चटगांव जिले में भूस्खलन की भीषण घटना में कम से कम 130 लोगों की मौत हाे गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: