गुहा ने सीओए पद से दिया इस्तीफा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 1 जून 2017

गुहा ने सीओए पद से दिया इस्तीफा

guha-coa-post-resignation
नयी दिल्ली, 01 जून, प्रसिद्ध इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) का संचालन कर रही सर्वाेच्च अदालत द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति(सीओए) में अपने पद से गुरूवार को इस्तीफा दे दिया। गुहा ने सर्वाेच्च अदालत में जाकर सीओए में पद से इस्तीफा दिया। शीर्ष अदालत ने ही इस समिति का गठन भारतीय क्रिकेट बोर्ड के तब तक संचालन के लिये किया था जब तक उसमें लोढा समिति की सिफारिशों को लागू नहीं कर दिया जाता है। जानकारी के अनुसार गुहा ने अदालत से उन्हें सीओए पद छोड़ने की इजाज़त देने की अपील की है। इस मामले पर 14 जुलाई को सुनवाई होगी। गुहा ने सर्वाेच्च अदालत को बताया कि उन्होंने सीओए का नेतृत्व कर रहे विनोद राय को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। गुहा ने अपने इस निर्णय के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है। हालांकि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद ही सीओए गुहा के इस्तीफे को स्वीकार कर सकती है। सर्वाेच्च अदालत की अवकाश पीठ न्यायाधीश एम एम शांतनागोदर और दीपक गुप्ता को गुहा के वकील ने उनके इस्तीफे की जानकारी दे दी है। इतिहासकार ने सीओए अध्यक्ष राय को 28 मई को अपना इस्तीफा सौंपा था। गौरतलब है कि सर्वाेच्च अदालत ने 30 जनवरी को पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) राय के नेतृत्व में चार सदस्य समिति का गठन किया था जिसे लोढा समिति की सिफारिशों के लागू होने और नये संचालकों की नियुक्ति होने तक बीसीसीआई के कामकाज के संचालन के लिये नियुक्त किया गया था। इस समिति में आईडीएफसी के सीईओ विक्रम लिमये और पूर्व भारतीय महिला कप्तान डियाना इडुलजी शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: