जीतने के लिये आहत करने वाली बातें कहनी होती है : कोहली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 12 जून 2017

जीतने के लिये आहत करने वाली बातें कहनी होती है : कोहली

hit-on-heart-to-won-kohli
लंदन, 12 जून, कप्तानों के विफलताओं से पार पाने के अपने तरीके होते हैं और विराट कोहली का सरल मंत्र है कि ईमानदार रहो और ऐसा कुछ कहो कि साथी खिलाड़ियों के दिल पर चोट करे । श्रीलंका के खिलाफ मैच हारना कोहली के लिये बड़ा झटका था जिसके बाद टीम को आत्ममंथन की जरूरत पड़ी । कोहली ने कहा ,े आपको ईमानदार रहना होगा । आपको ऐसी बातें कहनी होगी जिससे सीधे दिल पर चोट लगे । मेरा तो यही मानना है ।आपको खिलाड़ियों को बताना होगा कि गलती कहां हुई है । हमें उनसे सबक लेकर उतना होगा । इसी वजह से लाखों लोगों में से हमें इस स्तर पर खेलने के लिये चुना गया है ।े गत चैम्पियन भारत ने कल दक्षिण अफ्रीका को खेल के हर विभाग में हराया । अब सेमीफाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा । भारतीय कप्तान ने कहा ,े आपको विफलता से वापसी करने का शउर आना होगा । आप बार बार एक ही गलती नहीं कर सकते । हम एक दो खिलाड़ियों से नहीं बल्कि सभी से ऐसा कह रहे हैं और सभी उस पर अमल भी कर रहे हैं । हमें यह जीत टीम प्रयासों से मिली ।े कोहली ने यह भी कहा कि कप्तानी के मायने टीम के आकलन में ईमानदार रहना है और यह मानव प्रबंधन की भी कला है। उन्होंने कहा ,ेजैसे कि मैने कहा कि आपको यह बताना होगा कि गलती कहां हो रही है । इसी के साथ उन्हें जरूरत से ज्यादा टोकना भी गलत होगा क्योंकि सभी पेशेवर क्किेटर हैं और मैने इन सभी के साथ काफी क्रिकेट खेली है । आपको समझना होगा कि उनसे कैसे बात करनी है और कैसे चर्चा करनी है 

कोई टिप्पणी नहीं: