गृह मंत्रालय ने स्पेन-मोरक्को सीमा को बताया पाक-भारत सीमा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 15 जून 2017

गृह मंत्रालय ने स्पेन-मोरक्को सीमा को बताया पाक-भारत सीमा

home-ministry-compares-spain-morocco-border-to-pakistan-india-border
नयी दिल्ली 14 जून, गृह मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट में रोशनी से जगमगाती स्पेन-मोरक्को की सीमा को भारत और पाकिस्तान की रोशनी में नहायी सीमा के रूप में दिखाये जाने से बवाल मच गया है, मंत्रालय की वर्ष 2016-17 की वार्षिक रिपोर्ट में भारत-पाकिस्तान सीमा नाम के अध्याय में 647 किलोमीटर लंबी सीमा पर फ्लडलाइट लगाये जाने का जिक्र करते हुए इसे मोदी सरकार की तीन साल की उपलब्धियों में शुमार किया गया है। रिपोर्ट में रोशनी में जगमगाती सीमा का फोटो भी लगाया गया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जिस फोटो को भारत-पाकिस्तान सीमा के रूप में पेश किया गया है वह वास्तव में स्पेन और मोरक्को की सीमा है, जिसे 2006 में स्पेन के फोटोग्राफर ने खींचा था। सूत्रों के अनुसार यह मामला प्रकाश में आने के बाद गृह सचिव राजीव महर्षिं ने इस पर अपने विभाग से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा है कि इसकी जांच की जायेगी और यदि गलती हुई है तो यह खेद का विषय है। उल्लेखनीय है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा हाल ही में अपने मंत्रालय की तीन वर्ष की उपलब्धियों का ब्योरा देने के लिए बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति में भी कहा गया है कि सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच की 647 किलोमीटर लंबी सीमा पर तेज रोशनी की व्यवस्था की है।

कोई टिप्पणी नहीं: