झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 15 जून 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जून

झाबुआ तथा सीमान्त जिलों में डकैती का पर्याय बने 30 हजार का इनामी. कुख्यात डकैत मलखान गिरफ्तार 

झाबुआ । झाबुआ तथा आसपास के सीमान्त जिलों में अत्यंत सक्रिय लूट एवं डकैती की घटनाओं को करने का आदी मलखान पिता जोसफ अमलियार, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम पिपलिया थाना कल्याणपुरा, जो कि जिला झाबुआ, दाहोद गुजरात तथा अन्य अनेक जिलों में लूट एवं डकैती के 20 से अधिक घटनाओं में वांटेड था, इसके अतिरिक्त चोरी तथा मारपीट, आम्र्स एक्ट के भी इसके विरूद्ध 10 से अधिक प्रकरण सक्रिय हैं। थाना पेटलावद के अपराध क्रमांक 285/2010 दि. 18.10.2010 को रतलाम के एक कपड़ा व्यापारी एवं उसके परिवार के साथ सनसनीखेज लूट में मलखान को 10 वर्ष का कठोर कारावास हुआ था और वह जेल में बंद था। बाद में सितंबर, 2016 में अंतरिम जमानत पर बाहर आने के बाद मलखान द्वारा अपने पुराने एवं नये साथियों को इकट्ठा कर पुनः लूट और डकैती की घटनाओं में सक्रिय हो गया। थाना कल्याणपुरा पुलिस ने दुर्घटना के प्रकरण में आरोपी मलखान से निसान टेरेनो कार को जप्त किया था। मलखान उस समय अधिक चर्चा में आया, जब चैकी परिसर अंतरवेलिया में जप्तशुदा निसान टेरेनो कार को चैकी में अपने हथियारबंद साथियों के साथ आकर चुरा ले गया, जिस पर थाना कल्याणपुरा में दिनांक 12.11.2016 को अपराध क्रमांक 302/2016 का कायम किया गया था। इसके पश्चात् दिनांक 13 फरवरी को गांव में आने की सूचना पर पुलिस द्वारा पीछा करने पर यह पुलिस पर फायर करके फरार हो गया था, तब पुलिस द्वारा घेराबंदी कर इसके 3 साथियों और दाहोद से चुराई कार बरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई परंतु मलखान पुलिस पार्टी पर फायर करके भागने में सफल हो गया था। इसके पश्चात् वह भोपाल, रायसेन आदि क्षेत्र में फरारी काट रहा था, छिपता फिर रहा था। फरारी के दौरान ही इसके द्वारा थाना लीमड़ी जिला दाहोद गुजरात में एक व्यापारी के घर पर डकैती डालकर उसकी हत्या कर दी थी, उस दौरान भी यह हत्या, डकैती डालकर वहां से फरार हो गया था। फरारी के दौरान इसने दाहोद में और भी कई चोरी एवं लूट की घटनाएं घटित की। दिनांक 12.5.17 को थाना कल्याणपुरा में ही अपने काका के घर आकर इसने काकी के साथ मारपीट की, जिस पर से इसके विरूद्ध धारा 307 ताहि का अपराध पंजीबद्ध हुआ। वहां से वह बड़ी ढेकल आया एवं एक आदमी का अपहरण कर ले जा रहा था, पुलिस द्वारा पीछा करने पर इसका एक साथी गुजरात से चुराई बोलेरो के साथ में पकड़ा गया, वहां से भी मलखान जंगल में भागने में सफल रहा। दिनांक 9.6.17 को थाना कोतवाली क्षेत्र में कयड़ावद मंदिर के पास मलखान ने अपने साथियों के साथ रेत से भरे ट्राले को लूट लिया, सूचना मिलने पर जिले की पुलिस टीमों द्वारा उसकी घेराबंदी की गई तथा मोद नदी के किनारे नेगड़िया के जंगल में मलखान लूटे हुए ट्रक को छोड़कर भाग गया तथा इसके साथी ढांढनिया जंगल मोद नदी के किनारे घटना में प्रयुक्त व्हाइट स्कार्पियों को छोड़कर भाग गये। स्कार्पियों के इंजिन नंबर-चेचिस नंबर की पतारसी कर संपर्क करने पर पता लगा कि आरोपी मलखान एवं उसके साथियों ने 5 जून, 2017 को आष्टा में एक ड्रायवर के साथ मारपीट कर उसके हाथ बांधकर उसे रोड के किनारे फेंक दिया था एवं मलखान स्कार्पियों लेकर फरार हो गया था। इस घटना पर थाना आष्टा जिला सीहोर में अपराध क्रमांक 460/2017, धारा 394 ताहि का प्रकरण कायम है। इसके अतिरिक्त 25 चोरी एवं लूट के अपराध इसके द्वारा करना स्वीकार किया गया है। इसने जिले के बाहर पच्चीसों अपराध किये हैं, जिसकी सूचना संबंधित पुलिस अधीक्षक को दी जा रही है। थाना रावटी जिला रतलाम क्षेत्र से भी अपराधी मलखान ने एक बोलेरो एवं पिकअप वाहन चुराना पता लगा है। थाना रावटी को भी मलखान एवं उसके साथियों की तलाश थी। आरोपी मलखान का यह कहना है कि लूट का डेढ़ किलो सोना उसके काका हजम कर गये, इस कारण वह उनकी हत्या की फिराक में था। आरोपी मलखान के गंभीर आपराधिक रिकाॅर्ड एवं सक्रियता को देखते हुए अति. पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन इंदौर श्री अजय कुमार शर्मा द्वारा आरोपी मलखान कीे गिरफ्तारी पर 30,000/- रू. का ईनाम घोषित किया था। दिनांक 13.6.2017 को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अपराधी मलखान को गिरफ्तार किया गया। सक्रिय अपराधी की गिरफ्तारी से पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है। अपराधी मलखान को पकड़ने में पुलिस टीम में उनि अंजली श्रीवास्तव, उनि राजीव ओशाल, आशुतोष मिठास, सउनि राजेन्द्र शर्मा, आर. 524 मनोहर, 239 बसु, 81 प्रकाश एवं आर. 573 संदीप, आर. चालक 197 आशीष की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक श्री महेश चंद जैन ने पुलिस टीम को 30,000/- रू. के नगद ईनाम दिये जाने की अनुशंसा कर प्रतिवेदन प्रेषित किया है।

वृक्षारोपण अभियान को लेकर ग्राम-ग्राम की जा रही है बैठके

jhab ua news
झाबुआ । आगामी 02 जूलाई 17 को प्रदेष स्तरीय एवं नर्मदा बेसीन से लगे ग्रामों में 06 करोड पौधें लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस संबध में सभी सामाजिक संगठनों से इस हेतु कार्य करने का आव्हान किया था। म.प्र.जन अभियान परिषद् झाबुआ द्वारा विभिन्न ग्रामों में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से 02 जुलाई को वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिसमें ग्राम मानपुरा, हीरापुर, भगोर और जिले के अन्य ग्रामों में ब्लाक समन्वयक और मेंन्टर्स के मार्गदर्षन में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र एवं प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से पेड लगाने हेतु समन्वय बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान ग्राम में पर्यावरण जागरूकता यात्रा के साथ संगोष्ठि एवं वृक्षारोपण स्थल पर श्रमदान से गड्डे खोदकर पौधा रोपण हेतु तैयार किये जा रहे है। पौधारोपण अभियान मे झाबुआ ब्लाक समन्वयक दयाराम मुवेल, राजेष वैरागी, खुषाला झणिया, पृथ्वी झणिया सहित ग्राम के अनेक लोगो ने ग्राम मानपुरा की मेड़ पर गढ्ढंे खोदे और पौधें लगाने हेतु सभी ग्रामवासियों को प्रेरित किया 

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना जगनाथपुरी यात्रा, 04 जूलाई से 09 जुलाई 2017 तक

झाबुआ ।मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत दिनांक 04 जुलाई से 09 जुलाई 2017 तक जगनाथपुरी यात्रा निर्धारित की गई है जिसमें यात्रियो की संख्या 125 एवं 3 अनुरक्षक है। इनके आवेदन प्राप्ति की अंतिम दिनांक 22 जून 2017 तक रखी गई है। उक्त यात्रा के आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करे। पूर्व में यदि आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है। किन्तु यात्रा नहीं हो पाई है ऐसी स्थिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को केवल यात्रा की सहमति के लिये आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: