मधुबनी : रक्तदाता ग्रुप द्वारा निशुल्क ब्लड ग्रुप जांच शिविर आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 14 जून 2017

मधुबनी : रक्तदाता ग्रुप द्वारा निशुल्क ब्लड ग्रुप जांच शिविर आयोजन

know-your-blood-group-camp
मधुबनी 14 जून : रक्तदाता समूह के द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर आज मधुबनी के गिलेशन बाजार दुर्गामंदिर प्रांगन में नि:शुल्क ब्लड ग्रुप जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्देश्य रक्तदान और रक्त सम्बंधित जानकारी के प्रति जागरूकता था जिसके माध्यम से भ्रान्तिर्यों को समाप्त कर लोगों को जागरूक किया जा सके. शिविर का उद्घाटन मधुबनी मुख्य पार्षद सुनैना देवी ने किया, मधुबनी ब्लड बैंक के डॉ बिनोद कुमार झा मुख्य अतिथि थे एवं डॉ सुनील नायक, निर्मल राय के साथ साथ शहर के कई गणमान्य उपस्थित थे. 



शिविर में करीब दो सौ लोगों का ब्लड ग्रुप जांच कर बताया गया और साथ में प्रमाणपत्र भी वितरित किया गया. डॉ बिनोद ने अपने संबोधन में रक्त के आवश्यकता जागरूकता और जानकारी पर लोगों में सूचना का संवाद किया वहीँ डॉ सुनील नायक ने ग्रुप के इस पुनीत कार्य के लिए हर सहयोग का आश्वासन दिया. घात हो की रक्तदाता समूह समय समय पर रक्तदान और इस से जुडी हुई गतिविधि का आयोजन करता रहता है. ग्रुप के संस्थापक मुकेश पंजियार ने कहा कि वैसे समाज जहाँ रक्त और रक्तदान के प्रति जागरूकता का आभाव है और जरूरत के समय जानकारी की कमी में यह आभाव कमजोरी बन जाता है वैसे समाज में जागरूकता जानकारी और रक्तान के लिए प्रेरित करना संगठन का उदेश्य है. शिविर के प्रायोजक मिथिला  डायग्नो सेंटर के डायरेक्टर डॉ विजय कुमार रमण ने कहा की गरौप के ये अच्छी पहल है और इस पहल से मानवता की सेवा होगी ! शिविर में अशोक शाह, रामबाबू चौधरी, राजेन्द्र प्रसाद, शंकर कुमार, सुमन कुमार महतो, जानकी देवी, धीरज भगत, कृष्ण कुमार महासेठ, अनिल कुमार दास एवं अन्य भी उपस्थित थे !

कोई टिप्पणी नहीं: