लालू हुए 70 साल के, मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने दी बधाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 12 जून 2017

लालू हुए 70 साल के, मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने दी बधाई

lalu-tum-70-nitish-congratulate
पटना 11 जून, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 70वें जन्मदिन पर आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई दलों के नेताओं ने बधाई दी । श्री यादव की पत्नी श्रीमती राबड़ी देवी के यहां आवास दस सर्कुलर रोड पर उन्हे जन्मदिन की बधाई देने वालों का सुबह से ही तांता लगा रहा । मुख्यमंत्री श्री कुमार ने उनके आवास पर पहुंच कर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया । इसके बाद श्री कुमार ने श्री यादव से गले मिलकर बधाई दी । उन्होंने श्री यादव के स्वस्थ, सफल और दीर्घ जीवन की कामना की । राजद अध्यक्ष को सुबह से ही जन्म दिन की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा । राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे कार्यकर्ताओं की ओर से एक बड़ा केक लाये, जिसे श्री यादव ने काटा और कार्यकर्ताओं को खिलाया। राजद अध्यक्ष को जन्म दिन की बधाई देने वालों मे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, वित मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार राय, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर, पर्यटन मंत्री अनीता देवी, श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश, खान मंत्री मुनेश्वर चौधरी, उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, परिवहन मंत्री चन्द्रिका राय समेत नीतीश मंत्रिमंडल के कई मंत्री, विधायक और विधान परिषद के सदस्य शामिल थे । 

कोई टिप्पणी नहीं: