मई में मारूति की घेरेलू वाहन बिक्री में 15 प्रतिशत का उछाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 1 जून 2017

मई में मारूति की घेरेलू वाहन बिक्री में 15 प्रतिशत का उछाल

maruti-car-sale-encrease-15-percent
नयी दिल्ली, 01 जून, देश की यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारूति सुजुकी लिमिटेड की मई 17 के दौरान घरेलू बाजार में वाहन बिक्री 15 प्रतिशत के जोरदार उछाल के साथ एक लाख 30 हजार 248 यूनिट पर पहुंच गयी । कंपनी के आज यहां जारी मासिक आंकड़ों में कहा गया है कि कम्पैक्ट वर्ग के वाहनों की अच्छी मांग रही। मारूति ने पिछले साल मई में एक लाख 13 हजार 162 यूनिट घरेलू बाजार में बेची थी। कम्पैक्ट वर्ग में बलेनो , स्विफ्ट और इग्निस जैसे लोकप्रिय मॉडलों की बिक्री में पिछले साल के 46554 यूनिट की तुलना में 10 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई । इस वर्ष मई में कंपनी ने इन मॉडलों की 51234 कारों की बिक्री की। मिनी कारों में ऑल्टो और वैग्न आर की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़ी । पिछले साल 33105 की तुलना में इस वर्ष 39089 कारें बिकी। विटारा ब्रेजा, आर्टिग और एसक्रास जैसे उपयोगी वाहनों की बिक्री में 66 प्रतिशत की अभूतपूर्व बढोत्तरी दर्ज की गयी। उनकी बिक्री 13596 से बढकर 22608 पर पहुंच गयी । हालांकि कंपनी की मध्यम आकार की सेडान सियाज मॉडल की बिक्री में नौ प्रतिशत की गिरावट रही । पिछले साल कंपनी ने 5188 कारें इस वर्ग में बेची थी। इस वर्ष यह संख्या घटकर 4724 रह गयी । कंपनी की कुल बिक्री मई के दौरान 11.3 प्रतिशत बढ़ी । पिछले साल यह संख्या 123034 थी जो 136962 हो गयी । मई 2017 के दौरान के मारूति के वाहन निर्यात में खासी गिरावट देखी गयी । पिछले साल यह संख्या 9872 यूनिट थी जो घटकर 6286 यूनिट रह गयी ।

कोई टिप्पणी नहीं: