सत्येन्द्र जैन से सीबीआई ने दूसरे दिन पूछताछ की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 जून 2017

सत्येन्द्र जैन से सीबीआई ने दूसरे दिन पूछताछ की

satyendra-jain-grilled-by-cbi-on-second-day-too
नयी दिल्ली, 02 जून, केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीअाई) ने हवाला मामले में आज लगातार दूसरे दिन दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री सत्येन्द्र जैन से पूछताछ की है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार श्री जैन अपराह्न दो बजे के आसपास सीबीआई कार्यालय पहुंचे थे और उनसे अभी पूछताछ जारी है। श्री जैन से कल भी ब्यूरो ने हवाला मामलें में कई घंटे तक पूछताछ की थी । ब्यूरो ने श्री जैन के खिलाफ हवाला मामले में अप्रैल में एक प्राथमिकी दर्ज की थी। श्री जैन पर हवाला कारोबारियों से सीधे संपर्क और हवाला कारोबार में संलिप्त होने का आरोप है। आयकर विभाग की एक जांच में भी श्री जैन के हवाला कारोबारियों से सीधे जुड़ाव का दावा किया गया था। श्री जैन 17 करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी मामले में भी आयकर विभाग की जांच के घेरे में हैं। दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने भी श्री जैन पर हवाला कारोबारियों से संबंध के आरोप लगाये थे। हालांकि श्री जैन ब्यूरो की प्राथमिकी को राजनीति बदले की भावना बताते हैं। उनका कहना था कि दिल्ली नगर निगम के चुनावों से पहले यह राजनीतिक द्वेष के चलते किया जा रहा है। आयकर विभाग के दस्तावेजों में यह कहा गया है कि श्री जैन का तीन निजी कंपनियों पर नियंत्रण है और वह 2010 से हवाला कारोबार के लिये उनका इस्तेमाल कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: