दरभंगा पहुँचे आशुतोष, किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 जून 2017

दरभंगा पहुँचे आशुतोष, किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक

  • चकवा में स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत किया गया ग्रामीणों को जागरूक, स्वास्थ्य शिविर में सैकडों मरीजों का हुआ मुफ़्त में इलाज

swasthy-bharat-reaches-darbhanga
दरभंगा : 29 राज्यों का दौरा कर पहली बार बिहार आये स्वस्थ भारत अभियान के संयोजक आशुतोष कुमार सिंह का दरभंगा के बहेड़ी प्रखंड के चकवा गांव में भब्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सैकडों ग्रामीणों को स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत डॉ नंदन कुमार आनन्द की अगुवाई में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच किया गया।  अभिषेक कुमार ने निशुल्क पैथलॉजिकल जाँच की। इस अवसर पर स्वस्थ भारत अभियान के संयोजक आशुतोष कुमार सिंह एवं डॉ नंदन कुमार आनंद ने दरभंगा के तीन लोगों क्रमश: संजय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह और गणेश प्रसाद साह को अभियान के दरभंगा इकाई का सहसंयोजक मनोनीत किया। चकवा माध्यमिक विद्यालय में हुए आयोजन में गांव की मुखिया ललिता कुमारी और समिति सदस्य संजीव जी ने उन्हें मनोनयन पत्र दिया।  इस अवसर पर ग्रामीणों को स्वस्थ भारत यात्रा के बारे में बताते हुए अभियान के संयोजक श्री आशुतोष ने बताया कि स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज के सन्देश को लेकर उन्होंने 20 हजार किमी की स्वस्थ भारत यात्रा पूरी की है। बेटियों के स्वास्थ्य पर बल देते हुए उन्होंने कहा की जबतक बेटियां स्वस्थ नहीं होंगी तबतक समाज स्वस्थ नहीं हो सकता। नीम-तुलसी के औषधीय गुणों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को अपने पारंपरिक ज्ञान से नहीं भटकना चाहिए। शहरी लोगों के बहकावे में आने की जरुरत नहीं है।  गौरतलब है की पिछले पाँच वर्षों से स्वस्थ भारत अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्वस्थ भारत (न्यास) ने अभी तक कण्ट्रोल मेडिसिन मैक्सिमम रिटेल प्राइस, जेनरिक लाइए पैसा बचाइए, तुलसी लगाइये रोग भगाइए, नो योर मेडिसिन (अपनी दवा को जानें) और 'स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज'   कैम्पेन चलाया है। इसके पूर्व मध्य विद्यालय चकवा की छात्राओं ने मिथिलांचल की संस्कृति के अनुरूप आगत अतिथियों का फूल एवं अक्षत् से स्वागत किया।  इस अवसर पर प्रियंका सिंह का विशेष स्वागत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: