झरिया में भूमिगत आग से प्रभावित विस्थापितों के लिए विश्वस्तरीय टाउनशिप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 जून 2017

झरिया में भूमिगत आग से प्रभावित विस्थापितों के लिए विश्वस्तरीय टाउनशिप

township-in-jharia-cm
रांची 16 जून, झारंखड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि झरिया में भूमिगत आग से प्रभावित विस्थापितों के लिए धनबाद में सभी सुविधाओं से लैस टाउनशिप का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा। श्री दास ने आज यहां कहा कि झरिया में भूमिगत आग से प्रभावित विस्थापितों के लिए बनने वाले इस टाउनशिप में कुल 40 हजार आवास बनाए जाएंगे। टाउनशिप में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट, पार्क, विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, कम्युनिटी हॉल इत्यादि होंगे। पाईप वाटर सुविधा के साथ विद्युत सब स्टेशन भी होंगे। उन्होंने कहा कि टाउनशिप के कार्य के साथ-साथ पाईप जलापूर्ति एवं बिजली सब स्टेशन एवं अन्य संबंधित कार्य भी समांतर रूप से किया जायेगा ताकि टाउनशिप के निर्माण होने के बाद लोगों को पाईपवाटर से जलापूर्ति एवं बिजली के लिए इंतजार न करना पड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि विस्थापितों के पुनर्वास योजना को बेहतर ढंग से पूरा कराने की सरकार की योजना है। उन्होंने कहा कि प्री-कास्ट कंक्रीट स्लैब के उपयोग से प्रोजेक्ट को जल्द पूरा किया जा सकता है। स्लैब के निर्माण के लिए दो स्थलों पर प्लांट लगाया जा सकता है। साथ ही स्लैब के निर्माण में झारखण्ड के विभिन्न पावर प्लांट के फ्लैग-ऐस का उपयोग कर पर्यावरण को भी स्वच्छ रखा जा सकता है। स्लैब निर्माण के प्लांट में लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: