मधुबनी : पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण महोत्सव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 जून 2017

मधुबनी : पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण महोत्सव

tree-on-world-environment-day-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी।( मोo आलम अंसारी )  गोरगामा गाव स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में शुक्रवार को पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण महोत्सव  मनाया गया। प्रखंड प्रमुख शुभेश्वर यादव, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बीरेंद्र प्रसाद, स्कूल के निदेशक शिक्षाविद सिद्धिनाथ झा और राजबहादुर चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड  प्रमुख शुभेश्वर यादव और संचालन भारतेंदु चौधरी ने किया। इस मौके पर लोगो को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि पेड़ पौधे के अभाव में पर्यावरण असंतुलन बढ़ता जा रहा है। पेड़ पौधों की कमी के कारण जल और जीवन दोनों पर ही संकट मंडराने लगा है। ऐसे में हम सभी को मिलकर अपनी धरती को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की शपथ लेनी होगी। शिक्षण संस्थाएं इस कार्य मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इस दौरान बच्चो ने पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली। स्कूल की प्रधानाचार्य  वंदना कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों ने बच्चो और शिक्षको के साथ मिलकर स्कूल कैंपस और सड़क के किनारे पर्यावरण के अनुकूल 500 पौधे लगाए साथ ही 1000 और भी पौधे लगाने का संकल्प लिया। मौके पर शिक्षक कन्हैया झा, मनीष चौधरी, दिलीप कर्ण, आशीष, पिंटो भट्टाचार्य, पल्लवी, भावना सहित प्रथम वत्स, नवरत्न कुमार, रियाज़, राखी, प्रिया, सुमित, प्रियांशु, राजन, चंदा, दीपिका, वंदना के साथ साथ दर्ज़नो अभिवावक और ग्रामीण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: