मधुबनी : विद्युत स्पर्शाघात से महीला की मौत। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 2 जून 2017

मधुबनी : विद्युत स्पर्शाघात से महीला की मौत।

women-dead-by-current-madhubani
मधुबनी/अंधराठाढी।(मोo आलम अंसारी ) अंधरा गाव की वार्ड दो के निवासी ओम यादव का पत्नी अमीरती देवी की मौत गुरूवार की रात विधुत स्पर्शाघात से हो गयी । मिली जानकारी के मुतावित घर में पहले से स्टेण्ड फैन चल रहा था । पंखा को घुमाने के लिये गयी । पंखा विजली करंट के चपेट में था ।उसे छूते हीं वह चपेट में आगयी और विजली की झटके से गिर गयी । पंखा भी उसके उपर ही जा गिरा । जव तक लोग बीच वचाव करता तव तक उनकी मौत घटना स्थल पर हो गयी थी। पंखा शरीर के जिस अंग पर गिरा था । बह अंग भी पूरी तरह से झुलस गया था । मृतिका के तीन छोटे वच्चे है। घटना की जानकारी होते हीं आश परोश के लोग जुट गये विद्युत कोनेक्सन हटाने के वाद उसे घर से निकाला गया । तव उस घटना की जानकारी उनके मैके बालो को दी गयी ।अंधराठाढी थाना पुलिस ने भी मेकाए वारदात घटना की जानकारी ली स्थानीय लोगो के पंचनामा के आधार पर विना पोस्टमारटम के अंतिम संस्कार कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: