मधुबनी/अंधराठाढी।(मोo आलम अंसारी ) अंधरा गाव की वार्ड दो के निवासी ओम यादव का पत्नी अमीरती देवी की मौत गुरूवार की रात विधुत स्पर्शाघात से हो गयी । मिली जानकारी के मुतावित घर में पहले से स्टेण्ड फैन चल रहा था । पंखा को घुमाने के लिये गयी । पंखा विजली करंट के चपेट में था ।उसे छूते हीं वह चपेट में आगयी और विजली की झटके से गिर गयी । पंखा भी उसके उपर ही जा गिरा । जव तक लोग बीच वचाव करता तव तक उनकी मौत घटना स्थल पर हो गयी थी। पंखा शरीर के जिस अंग पर गिरा था । बह अंग भी पूरी तरह से झुलस गया था । मृतिका के तीन छोटे वच्चे है। घटना की जानकारी होते हीं आश परोश के लोग जुट गये विद्युत कोनेक्सन हटाने के वाद उसे घर से निकाला गया । तव उस घटना की जानकारी उनके मैके बालो को दी गयी ।अंधराठाढी थाना पुलिस ने भी मेकाए वारदात घटना की जानकारी ली स्थानीय लोगो के पंचनामा के आधार पर विना पोस्टमारटम के अंतिम संस्कार कर दिया गया।
शुक्रवार, 2 जून 2017
मधुबनी : विद्युत स्पर्शाघात से महीला की मौत।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें