300 वनडे की उपलब्धि हासिल करेंगे युवराज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 13 जून 2017

300 वनडे की उपलब्धि हासिल करेंगे युवराज

yuvraj-all-set-to-join-300-odi-club
नयी दिल्ली, 12 जून, भारत के धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह टीम इंडिया के आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद अपने करियर में 300 वनडे खेलने की उपलब्धि हासिल करने की दहलीज पर पहुंच गए हैं। भारत ने इंग्लैंड में चल रहे इस टूर्नामेंट के अपने आखिरी ग्रुप बी मैच में विश्व की नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका को कल आठ विकेट से हराया और सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। युवराज का यह 299 वां मैच था। वह सेमीफाइनल में उतरने के साथ ही 300 मैच की उपलब्धि हासिल कर लेंगे। वर्ष 2000 में चैंपियंस ट्राफी में ही अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले युवराज अपना 300 वां मैच चैंपियंस ट्राफी में ही खेलेंगे। चैंपियंस ट्राफी को उस समय आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट कहा जाता था। 17 वर्षाें के अपने शानदार करियर में युवराज ने 299 मैचों में 8622 रन बनाए हैं जिसमें 14 शतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 111 विकेट लिए हैं और 93 कैच लपकेे हैं। युवराज वनडे में इस समय वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (299) की बराबरी पर हैं। वनडे में युवराज से आगे शान पोलक (303), अरविंद डी सिल्वा (308), सौरभ गांगुली (311), चामिंडा वास (322), स्टीव वॉ (325), जैक्स कैलिस ( 328), तिलकरत्ने दिलशान (330), मोहम्मद अजहरूद्दीन (334), राहुल द्रविड़ (344), मुथैया मुरलीधरन (350), वसीम अकरम (356), रिकी पोंटिंग (375), इंजमाम उल हक (378), शाहिद आफरीदी (398), कुमार संगकारा (404), सनत जयसूर्या (445), माहेला जयवर्धने (448) और सचिन तेंदुलकर (463) हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: