चीनी राजदूत की राहुल से मुलाकात की रिपोर्ट ‘फर्जी’ - कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 जुलाई 2017

चीनी राजदूत की राहुल से मुलाकात की रिपोर्ट ‘फर्जी’ - कांग्रेस

congress-denies-rahul-s-meeting-chinese-ambassador
नयी दिल्ली, 10 जुलाई, कांग्रेस ने भारत में चीन के राजदूत की पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात संबंधी खबरों को आज ‘फर्जी’ बताया और इसे प्रसारित करने वाले चैनलों को ‘भक्त’ करार दिया है, कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने कुछ चैनलों में प्रसारित की जा रही इन खबरों को ‘फर्जी’ बताया है। उन्होंने ट्वीट किया ‘‘भक्त चैनल तीन केंद्रीय मंत्रियों की चीन यात्रा या समूह 20 की बैठक में प्रधानमंत्री की संंबंधी खबरों पर सवाल उठाने की बजाए फर्जी खबर चला रह हैं।’ श्री सुरजेवाला का यह बयान उन खबरों के बीच आया है जिसमें कहा गया है कि श्री गांधी ने चीन के राजदूत लुओ झाओहुइ से कथितरूप से मुलाकात की है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख ने आरोप लगाया है कि इन खबरों को विदेश मंत्रालय तथा गुप्तचर ब्यूरो ने गढ़ा है। उन्होंने कहा “विदेश मंत्रालय तथा गुप्तचर ब्यूरो ने ‘भक्तों’ के साथ इन खबरों को तैयार करने से पहले यह पड़ताल भी नहीं की कि सभी पड़ोसियों के साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं।” इस बीच कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख राम्या ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि उन्होंने जर्मनी के हैम्बर्ग में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से सीमा विवाद का मामला क्यों नहीं उठाया। उन्होंने आरोप लगाया ‘‘भारतीय सीमा में चीनी घुसपैठ के बीच यह मुलाकात हुई है लेकिन कमजोर प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर बातचीत करना भी उचित नहीं समझा।’’ गौरतलब है कि भारत में चीन के दूतावास ने कल अपनी वेबसाइट पर एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि चीनी राजदूत ने आठ जुलाई को यहां कांग्रेस उपाध्यक्ष से मुलाकात की और भारत और चीन के बीच वर्तमान संबंधों की स्थिति के बारे में चर्चा की। बाद में इस संबंध में राजनीतिक विवाद पैदा होने के बाद चीनी दूतावास ने इस विज्ञप्ति को वेबसाइट से हटा दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: