वाघेला ने कहा मीरा को दिया वोट, कांग्रेस अध्यक्ष ने क्रॉस वोटिंग को दुर्भाग्यपूर्ण बताया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 जुलाई 2017

वाघेला ने कहा मीरा को दिया वोट, कांग्रेस अध्यक्ष ने क्रॉस वोटिंग को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

cross-voting-in-presidential-election-is-unfartunate-vaghela
अहमदाबाद, 20 जुलाई, गुजरात में राष्ट्रपति चुनाव में मुख्य विपक्षी कांग्रेस की ओर से विजेता राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष में क्राॅस वोटिग को लेकर पार्टी में मची अफरातफरी के बीच इसके विधायक दल के नेता शंकरसिंह वाघेला ने आज कहा कि उन्होंने कांग्रेस की प्रत्याशी मीरा कुमार को ही वोट दिया है। श्री वाघेला, जिनकी कांग्रेस से कथित अंदरूनी नाराजगी के चलते क्रॉस वोटिंग का संदेह उनके ही समर्थक विधायकों पर जताया जा रहा है, ने नयी दिल्ली से लौटने पर यहां हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि उन्होंने शत प्रतिशत मीरा कुमार को ही वोट दिया है। उन्होंने कहा कि यह तो देखना होगा कि कैसे क्रॉस वोटिंग हो गयी। जबकि उन्होंने सभी 57 विधायकों का मतदान सुनिश्चित कराया था। ज्ञातव्य है कि कांग्रेस ने कल श्री वाघेला के जन्मदिन के मौके पर गांधीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने विधायकों के भाग लेने पर रोक लगा दी है। उधर पार्टी ने क्रास वोटिंग के मामले में आलाकमान से चर्चा के बाद कडी कार्रवाई की बात भी कही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भरत सोलंकी, जिन्हें पार्टी में श्री वाघेला का मुख्य प्रतिद्वंद्वी माना जाता है, ने क्रॉस वोटिंग को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। श्री सोलंकी ने आज इस मुद्दे पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी अशोक गेहलोत से मुलाकात कर चर्चा भी की। समझा जाता है कि पार्टी जल्द ही श्री वाघेला के खिलाफ कार्रवाई भी कर सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: