रेलवे के होटलों को सुधारने के लिए खुली निविदा से आवंटन : लालू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 7 जुलाई 2017

रेलवे के होटलों को सुधारने के लिए खुली निविदा से आवंटन : लालू

hotel-work-done-by-tendor-lalu-yadav
रांची 07 जुलाई, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि रेलवे के होटलों को सुधारने के लिए खुली निविदा के तहत आईआरसीटीसी ने होटलों को आवंटित करने का काम किया । श्री यादव ने यहां संवादाताओं से बातचीत में कहा कि रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया और सीबीआई को वह हर सवाल का जवाब देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह छापे से डरने वाले नहीं हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हटाकर ही दम लेंगे । राजद अध्यक्ष ने कहा कि वह भाजपा के गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं और भाजपा को तोड़कर ही रहेंगे । उन्होंने कहा कि 27 अगस्त को भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली का आयोजन पटना में किया गया है और इसी को लेकर उन्हें राजनीतिक विद्वेष के तहत परेशान किया जा रहा है । श्री यादव ने कहा कि जो लोग भाजपा के खिलाफ बोलते हैं उन्हें केन्द्रीय जांच ब्यूरो और आयकर विभाग द्वारा परेशान किया जाता है । उन्होंने कहा कि पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास से सीबीआई को क्या-क्या मिला यह बतायें । 

कोई टिप्पणी नहीं: