कोविंद ने विधायकों एवं सांसदों की बैठक में मांगा समर्थन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 9 जुलाई 2017

कोविंद ने विधायकों एवं सांसदों की बैठक में मांगा समर्थन

kovind-seeks-support-of-legislators-and-mps
रायपुर, 09 जुलाई, राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार श्री रामनाथ कोविंद ने आज यहां छत्तीसगढ़ में भाजपा सांसदों और विधायकों की बैठक में उनसे समर्थन मांगा। इस मौके पर केन्द्रीय वित्त मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अरूण जेटली भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के शासकीय आवास पर भाजपा सांसदों और विधायकों की बैठक आहूत की गई थी, जिसमें श्री कोविंद ने सभी से समर्थन मांगा। बैठक में पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डा.सिंह के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने पुष्प गुच्छ भेंटकर श्री कोविंद एवं श्री जेटली का स्वागत किया। बैठक में राज्य की रायगढ़ सीट से सांसद केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णु देव साय, राज्य के मंत्रीगण सर्वश्री बृजमोहन अग्रवाल, राम सेवक पैकरा, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, केदार कश्यप, दयालदास बघेल, पुन्नू लाल मोहिले, रमशीला साहू, महेश गागड़ा, भईयालाल राजवाड़े, लोकसभा सांसद रमेश बैस, अभिषेक सिंह, कमला देवी पाटले, चन्दूलाल साहू, विक्रम उसेण्डी तथा राज्यसभा सांसदद्वय भूषण लाल जांगड़े एवं राम विचार नेताम के साथ ही लगभग सभी भाजपा विधायक मौजूद थे। इससे पूर्व विशेष विमान से माना विमानतल पर पहुंचने पर श्री कोविंद का जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह, उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों, संसदीय सचिवों, सांसदों और विधायकों सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। श्री कोविंद वित्त मंत्री श्री जेटली के साथ ही विशेष विमान से वापस दिल्ली लौंट जायेंगे। आज की इस बैठक में केवल भाजपा के सांसदों विधायकों को आमंत्रित किया गया था। राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा एवं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों के अलावा असम्बद्द सदस्य अमित जोगी के अलावा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस के दो विधायकों के साथ ही एक निर्दलीय सदस्य विमल चोपड़ा भी है जिन्होने अभी अपने पत्ते नही खोले है कि वह किसे समर्थन देगे।बसपा के एक मात्र सदस्य ने विपक्ष की उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान पहले ही कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: