सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 6 जुलाई 2017

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जुलाई

जिला स्वरोजगार एवं कौशल उन्नयन विकास समिति की बैठक हुई आयोजित
  • युवाओ को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोडने मे विभाग तत्परता से करे काम- कलेक्टर

sehore news
कलेक्टर श्री तरूण पिथोडे ने जिला रोजगार कार्यालय तथा अन्य विभागो मे संचालित स्वरोजगार योजनाओ के लिए बनी स्वरोजगार विकास एवं कौशल उन्नयन विकास समिति मे विभागो की समीक्षा कलेक्टेªट सभा कक्ष मे करते हुये निर्देशित किया कि अगामी बैठक मे प्रत्येक विभाग 35 प्रतिशत से अधिक प्रकरणो का वितरण कर के आवे। साथ ही युवाओ को प्रशिक्षित करने के लिए कौशल विकास केन्द्र एवं औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्रो मे संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमो की निगराने करने के निर्देश जिला रोजगार अधिकारी को दिये। बैठक मे कलेक्टर ने विभाग प्रमुखो से कहा कि युवाओ की बडती संख्या को दिशाहीन होने से बचाने के लिए उन्हे रोजगार से जोडना आवश्यक है। प्रत्येक विभाग संचालित योजनाओ मे तत्परता दिखाते हुये युवाओ को प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोडे। आईटीआई एवं कौशल विकास केन्द्र 09वी कक्षा से 12वीें कक्षा तक के बच्चो को क्षेत्र की शालाओ मे जाकर आईटीआई का लाभ एवं योजनाओ की जानकारी प्रदान करें। कौशल विकास केन्द्र एवं आईटीआई मे संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमो की जानकारी प्रत्येक युवा को हो। जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पालिका/नगर पंचायत, जिला रोजगार एवं उद्योग केन्द्र के साथ संबंधित विभाग युवाओ को जागरूक कर रोजगार से जोडने का कार्य करे। बैठक मे जिला पंचायत, जिला व्यावार एवं उद्योग केन्द्र, शहरी विकास अभिकरण, नगर पालिका परिषद, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, जिला अन्त्यव्यवसाई, म0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, आदिम जाति कल्यण विभाग, जिला हथकरघा, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग मे संचालित योजनाओ की समीक्षा बैठक मे की गई। इस दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाश पण्डारकर को निर्देशित करते हुये कलेक्टर ने कहां कि किसी भी बैक मे प्रकरण स्वीकृत होने के बाद लंबित न रहे इसकी निगरानी स्वयं एलडीएम करेगे। ऐसा पाये जाने पर संबंधित बैक के विरूद्ध कार्यवाही हो सकती है। साथ ही आगामी बैठक मे जिन विभाग प्रमुखो की प्रगति कम होगी उनके विरूद्ध भी यथोचित कार्यवाही की जावेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: