लुइस के शतक से विंडीज ने भारत को नौ विकेट से पीटा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 जुलाई 2017

लुइस के शतक से विंडीज ने भारत को नौ विकेट से पीटा

windies-beat-india-by-9-wicketst-luis-centrury
किंग्स्टन, 09 जुलाई, ओपनर एविन लुइस (नाबाद 125) के करियर की सर्वश्रेष्ठ शतकीय तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज एकमात्र ट्वंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को भारत को नौ विकेट से पीट दिया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 190 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसे वेस्टइंडीज ने लुइस के नाबाद 125 रन की शतकीय पारी की बदाैलत 18.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाकर हासिल कर लिया। लुइस ने 24 गेंदों में अर्धशतक और 53 गेंदों में शतक पूरा किया। 25 वर्षीय लुइस ने 62 गेंदों में नाबाद 125 रन की तूफानी पारी में छह चौके और 12 छक्के ठाेके। लुइस का ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में यह दूसरा शतक है। उन्होंने इससे पहले गत वर्ष फ्लोरिडा में भारत के ही खिलाफ 100 रन बनाए थे। लुइस हमवतन क्रिस गेल और न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम के बाद तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दो बार शतक ठोका है। लुइस ने ओपनर क्रिस गेल (18) के साथ पहले विकेट के लिए 8.2 ओवरों में 82 और मार्लाेन सैमुअल्स (नाबाद 36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 10.1 ओवरों में 112 रन की अविजित मैच जिताउ साझेदारी की। गेल ने 20 गेंदों में 18 रन की पारी में एक चाैका और एक छक्का लगाया। सैमुअल्स ने 29 गेंदों में पांच चौकाें और एक छक्के की बदौलत नाबाद 36 रन का योगदान दिया। भारतीय गेंदबाजों ने 15 अतिरिक्त रन भी दिये। कुलदीप यादव ने 34 रन पर एक विकेट हासिल किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: