बासुकीनाथ धाम श्रावणी मेला में इस वर्ष 25 लाख शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 7 अगस्त 2017

बासुकीनाथ धाम श्रावणी मेला में इस वर्ष 25 लाख शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक

25-lakhs-kanwar-in-basukinath-dham-this-year
दुमका, 07 अगस्त, झारखंड में दुमका जिले में अवस्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के पांचवे और अंतिम सोमवारी को आज लगभग 75 हजार से अधिक गेरूआ वस्त्रधारी कांवर यात्रियों ने भगवान शिव जलाभिषेक किया और पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा अर्चना की। अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष एक माह तक चले कांवर मेला में लगभग 25 लाख कांवर यांत्रियों ने बाबा बासुकीनाथ धाम में जलाभिषेक किया और पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की। इस वर्ष देश विदेश से श्रावणी मेला में पहुंचे श्रद्धालुओं से चढ़ावे के रूप में लगभग 51 लाख से अधिक रुपये की नकद राशि तथा करीब ढ़ाई किलोग्राम चांदी प्राप्त हुए। इस वर्ष सावन महीने में पड़े पांच सोमवारी में प्रथम सोमवारी 10 जुलाई को लगभग 67 हजार,दूसरे सोमवारी 17 जुलाई को 98 हजार, तीसरे सोमवारी 24 जुलाई को एक लाख 20 हजार, 31 जुलाई को एक लाख 12 हजार और आज पांचवे और अंतिम सोमवारी को लगभग 70 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकीनाथ धाम में जलाभिषेक किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: