कश्मीर में अलकायदा से संबंधित जाकिर मूसा गुट के तीन आतंकवादी ढेर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 9 अगस्त 2017

कश्मीर में अलकायदा से संबंधित जाकिर मूसा गुट के तीन आतंकवादी ढेर

3-militants-of-zakir-musa-group-of-al-qaeda-killed-in-kashmir-encounter
श्रीनगर, 09 अगस्त, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आज एक भीषण मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन अलकायदा के ‘जाकिर मूसा’ नामक गुट के तीन आतंकवादी मारे गये। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक मुनीर अहमद खान ने बताया कि पुलवामा जिले में त्राल के गुलाब बाग इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) ने एक तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबल जब विशेष स्थान की घेराबंदी कर रहे थे कि तभी अचानक छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से हमला कर दिया। सुरक्षाबलों ने हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया। श्री खान ने बताया कि इस मुठभेड़ के दौरान इलाके में छिपे हुए तीनों आतंकवादी मारे गए हैं। तीनों आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उनके पास से दो एके राइफलें और एक पिस्तौल भी बरामद हुई है। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि जाकिर मूसा की ओर से जारी तस्वीर में मारे गए सभी आतंकवादी देखे जा सकते हैं। जाकिर ने कश्मीर में हिंसा को इस्लाम से जोड़ते हुए हुर्रियत और अन्य अलगाववादियों को धमकी भी दी थी। जाकिर को हिजबुल मुजाहिदीन ने निकाल दिया था जिसके बाद उसे भारत में अलकायदा का प्रमुख बनाया गया था। इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद इस माह घाटी में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में अब तक कुल 17 आतंकवादी मारे गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: