गोरखपुर में मस्तिष्क ज्वर से 72 घंटे में 60 बच्चों की मृत्यु - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 अगस्त 2017

गोरखपुर में मस्तिष्क ज्वर से 72 घंटे में 60 बच्चों की मृत्यु

60-children-died-in-72-hours-due-to-encephalitis-in-gorakhpur
गोरखपर 30 अगस्त, उत्तर प्रदेश में गोरखपुर स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में पिछले 72 घंटों में मस्तिष्क ज्वर एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 बच्चों की मृत्यु हो गयी है, आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान जिन बच्चों की मृत्यु हुयी है उनमें मस्तिष्क ज्वर से पीडित के अलावा नवजात आईसीयू तथा पीडियाट्रिक आयीसीयू आदि विभागों के भर्ती बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गत जनवरी से अब तक मस्तिष्क ज्वर से पीडित 760 रोगियों को बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में उपचार के लिए भर्ती कराया जिसमें से 181 बच्चों की अभी तक मृत्यु हो चुकी है। मेडिकल कालेज में आज मस्तिष्क ज्वर से पीडित 17 नये रागियों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है जबकि वार्ड में 105 मरीजों का उपचार पहले से ही किया जा रहा है। मेडिकल कालेज में उपचार के लिए गोरखपुर और बस्ती मंडल के सात जिलों के अलावा आजमगढ़, बलिया, गोंडा, मऊ, गाजीपुर, बलरामपुर, अम्बेडकर नगर, बदांयू समेत बिहार और पडोसी देश नेपाल का मरीज आते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: