इस्लामाबाद, 08 अगस्त, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी तथा अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने पर सहमति जतायी है। पाकिस्तानी अखबार डॉन में प्रकाशित खबर के अनुसार दोनों नेताओं ने कल टेलीफोन पर बातचीत की जिसमें आतंकवाद के खिलाफ तथा अन्य चुनौतियों से मिलकर लड़ने पर सहमति जतायी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार श्री गनी ने कल श्री अब्बासी को प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर बधायी दी। श्री गनी ने शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता परिवर्तन के लिए संतुष्टि जाहिर की तथा कहा कि यह पाकिस्तान में लोकतंत्र के लिए अच्छा था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने श्री गनी का शुक्रिया अदा किया तथा कहा कि आतंकवाद दोनों देशों के लिए खतरा है इसलिए इसके खिलाफ मिलकर लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा तथा स्थायित्व के लिए अफगानिस्तान के साथ मिलकर काम करेंगे।
मंगलवार, 8 अगस्त 2017
आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे गनी, अब्बासी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें