बिहार : पटना वि॰वि॰ पर छात्रों का रोषपूर्ण प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 19 अगस्त 2017

बिहार : पटना वि॰वि॰ पर छात्रों का रोषपूर्ण प्रदर्शन

  • छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं भयमुक्त माहौल की मांग, वि॰वि॰ अधिकारियों से वार्ता 

aisf-protest-patna-university
पटना वि॰वि॰:- पटना वि॰वि॰ मुख्यालय पर आज छात्रों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं भयमुक्त माहौल, जेण्डर सेन्सिटाइजेशन सेल को सशक्त बनाने, सभी छात्रावासों को मेरिट के आधार पर शीघ्र आवंटित करने को लेकर 12ः00 बजे दिन में प्रदर्शन किया गया। ए॰आई॰एस॰एफ॰, आइसा, दिशा, ए॰आई॰डी॰एस॰ओ॰, पी॰डी॰एस॰एफ॰ एवं ए॰सी॰एस॰एफ॰ के बैनरतले प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने अपने मांगों को लेकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी जानकारी पाकर बड़ी संख्या में पुलिस, एस॰ रैंक के जवानों को तैनात कर दिया गया था। इस दरम्यान पुलिस एवं छात्रों में झड़प भी हुई। प्रदर्शन के दरम्यान ही डी॰एस॰डब्ल्यू॰ प्रो॰ एन॰के॰ झा ने गेट पर आकर छात्रों से वार्ता की पहल की तथा कुलपति के बीमार होने की जानकारी दी। छात्रों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों का लिखित ज्ञापन भी सौंपा। वार्ता में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि विगत 11 अगस्त को पटना काॅलेज परिसर में एक छात्रा से कुछ असामाजिक तत्वों ने छेड़खानी की थी । पटना काॅलेज कैंपस एवं वि॰वि॰ परिसर में आए दिन इस तरह की घटना घटती रहती है। भयमुक्त माहौल एवं छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की गारंटी वि॰वि॰ प्रशासन करे। प्रतिनितधिमंडल ने एक सशक्त जेण्डर सेन्सिटाइजेशन सेल गठन की मांग की। साथ ही मेरिट के आधार पर सभी छात्रावासों को जरूरतमंद छात्रों को आवंटित करने की मांग भी की। वार्ता में शामिल पटना वि॰वि॰ कुलसचिव रवीन्द्र कुमार, डी॰एस॰डब्ल्यू॰ एन॰के॰ झा एवं कुलानुशासन जी॰के॰ पिल्लई ने पूरे मसले से कुलपति को अवगत करा शीघ्र हीं कुलपति से मुलाकात कराने एवं मांगों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में ए॰आई॰एस॰एफ॰ के जिला सचिव सुशील उमाराज, आइसा के रामजी यादव, दिशा की वारूनी, ए॰आई॰डी॰एस॰ओ॰ की रूबी कुमारी एवं पी॰डी॰वाई॰एफ॰ के राधे कुमार शामिल थे। प्रदर्शन का नेतृत्व ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार, आइसा के राज्य अध्यक्ष मोख्तार, ए॰आई॰डी॰एस॰ओ॰ के निकोलाई शर्मा, दिशा के आकाश एवं पी॰डी॰वाई॰एफ॰ के    ने किया। प्रदर्शन में ए॰आई॰डी॰एस॰ओ॰ के पीयू सचिव संदीप कुमार, राजीव किशोर, जन्मेजय कुमार, आकाश कश्यम, सुभाष पासवान, फुरकान अहमद, निकोलाई, अभिषेक, तौसीफ, अदनान इमरान, रणजीत कुमार सिंह, आदित्य कुमार, मणजीत कुमार आदि दर्जनों वामपंथी छात्र-छात्राओं शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: