बिहार आपदा प्रवृत्त राज्य, हर समय तैयार रहने की जरूरत : नीतीश कुमार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 अगस्त 2017

बिहार आपदा प्रवृत्त राज्य, हर समय तैयार रहने की जरूरत : नीतीश कुमार

bihar-disaster-area-need-always-to-be-ready-nitish-kumar
पटना 28 अगस्त, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश को आपदा प्रवृत्त (डिजॉस्टर प्रोन) राज्य बताया और कहा कि आपदाओं से होने वाली क्षति को कम करने के लिए हर समय तैयार रहने की जरूरत है। श्री कुमार ने यहां विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ग्रस्त इलाकों में चलाये जा रहे राहत कार्य समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर आज प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान बाढ़गस्त इलाकों में चलाये जा रहे बाढ़ राहत कार्य, आगामी त्योहारों की तैयारी, विधि-व्यवस्था की समस्या, शराबबंदी समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी। मुख्यमंत्री ने कहा, “ बिहार के संदर्भ में यह कहना मुश्किल है कि कब, कहां, कौन सी आपदा आ जाये। बिहार आपदा प्रोन राज्य है। हमें हर समय तैयार रहना है। हमें प्रैक्टिल एप्रोच से काम करना होगा।” वज्रपात के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि आंध्रप्रदेश में वज्रपात के अनुमान की दिशा में काम किया गया है। इसी तरह का काम बिहार भी किया जायेगा। वज्रपात से आधा घंटा पूर्व उसकी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी, जिससे उस क्षेत्र के लोगों को मोबाइल के माध्यम से आगाह किया जा सकेगा। इससे जान-माल के नुकसान को कम किया जा सकता है। 


मुख्यमंत्री ने बाढ़ की चर्चा करते हुए कहा कि इस बार की अभूतपूर्व बाढ़ के मद्देनजर स्वयं पूरे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके अलावा अधिकारियों को भी निर्देश देकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कराया गया ताकि वे स्थिति का सही आकलन कर सकें। उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द नगद अनुदान उपलब्ध कराने निर्देश दिया। श्री कुमार ने कहा कि बकरीद से पूर्व प्रभावित परिवारों को निर्धारित मापदंड के अनुसार नगद अनुदान की राशि उपलब्ध कराने हरसंभव कोशिश होनी चाहिए। जिन पीड़ितों का खाता किसी बैंक नहीं है उनका जल्द से जल्द बैंक खाता खुलवाया जाये ताकि आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से राशि हस्तांतरित की जा सके। मुख्यमंत्री ने आगामी पर्व-त्योहार की तैयारी एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में कहा कि सामाजिक सौहार्द्र एवं आपसी प्रेम एवं भाईचारा बिहार की परम्परा है, इसे हर हालत में बनाये रखना है। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया। बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, पुलिस महानिदेशक पी0के0 ठाकुर, विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव/सचिव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, सभी जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित जिलास्तरीय सहित अन्य वरीय अधिकारी जुड़े हुये थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: