उप राजधानी दुमका के बन्दरजोरी मुहल्ला अन्तर्गत मिल्लत काॅलोनी में दारुल उलूम तैगिया ताहिरिया मदरसा में 71 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरी आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि पूर्व विधायक कमलाकांत प्रसाद सिन्हा ने मदरसा में झंडोत्तोलन कर देश के वीर सपूतों के ऐतिहासिक संघर्षों को याद करते हुए गंगा-जमुनी तहजीब पर अपने विचार व्यक्त किये। झंडोत्तोलन कार्यक्रम में मुख्य रुप से कमिटी के सदर खुर्शीद आलम नूरी, डायरेक्टर अधिवक्ता जुलकर नैन, मोदर्रिस मो0 तौकीर तैगी, नायब सदर मो0 खुर्शीद तैगी, कारी मो0 जियाउलहक, हाफिज मो0 शमशीर आलम, सेक्रेटरी हाजी मो0 इसराईल तैगी, व कमिटी के सदस्यगण मौजूद थे। मदरसा के उत्तरोत्तर विकास व तरक्की व इस अवसर पर चर्चा की गई। गया के शेरघाटी से दुमका पहुँच कर पीर साहब द्वारा मुसलिम बच्चों की तालीम के लिये मदरसा खोल कर इस इलाके के लिये दिये गए तोहफे की सराहना मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने की।
बुधवार, 16 अगस्त 2017
दारुल उलूम तैगिया ताहिरिया मदरसा में 71 वाँ स्वतंत्रता दिवस आस्था के साथ मनाया गया
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें