रचनात्मक बदलाव के सुझावों पर कांग्रेस में नहीं है विरोध : सिंघवी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 अगस्त 2017

रचनात्मक बदलाव के सुझावों पर कांग्रेस में नहीं है विरोध : सिंघवी

congress-will-accept-suggesions-abhishek-singhwi
नयी दिल्ली 28 अगस्त, कांग्रेस ने आज कहा कि पार्टी में रचनात्मक और सकारात्मक बदलाव के सुझावों को लेकर कोई विरोध नहीं है । कांग्रेस प्रवक्ता एवं सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां पार्टी मुख्यालय में नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं के इस सवाल के जवाब में यह बात कही । उनसे पार्टी के नेता मनीष तिवारी के इस बयान के बारे में पूछा गया था कि पार्टी को रणनीति में बदलाव लाने और नयी सोच के साथ काम करने की जरूरत है । श्री सिंघवी ने कहा कि मैं नहीं समझता कि पार्टी में सकारात्मक एवं रचनात्मक बदलावों के सुझावों का कोई विरोध करेगा । उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्र देश है और स्थितियों को लेकर चिंतित कांग्रेसजन रचनात्मक सुझाव देने के लिए स्वतंत्र हैं । इस पर पार्टी को टिप्पणी करने की कोई आवश्यकता नहीं है । तीन तलाक के मुद्दे पर श्री तिवारी के बयान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बात को लेकर पूरी चौकसी बरतेगी कि भारतीय जनता पार्टी तीन तलाक पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का राजनीतिक फायदा न उठा पाये । श्री सिंघवी ने कहा कि भाजपा तीन तलाक पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का राजनीतिक फायदे के लिए दुरुपयोग कर सकती है। कांग्रेस इस बात को लेकर पूरी तरह जागरूक है कि सत्तारूढ दल इसका बेजा राजनीतिक लाभ न उठा पाये । श्री सिंघवी ने कहा कि यह न्यायिक मामला था और इसमें पार्टीलाइन नहीं थी। अलबत्ता अलग -अलग लोग इसमें पक्षकार थे । इसलिए राजनीतिक फायदा उठाने का सवाल नहीं पैदा होता। श्री तिवारी ने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा था कि तीन तलाक पर आये फैसले का कांग्रेस उदारवादी पार्टी होने के नाते फायदा उठा सकती थी लेकिन वह इसके लिए उचित रणनीति नहीं बना पायी जबकि अनुदारवादी तथा महिला विरोधी छवि वाली भाजपा इसका लाभ उठाने के पूरे प्रयास कर रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं: