चीन और पाक से देश को सतर्क रहने की जरुरत : मुलायम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 16 अगस्त 2017

चीन और पाक से देश को सतर्क रहने की जरुरत : मुलायम

country-needs-to-be-cautious-from-china-and-pakistan-mulayam
इटावा, 15 अगस्त, सामजवादी पार्टी (सपा) के सरंक्षक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि चीन एवं पाकिस्तान से इस समय भारत को खतरा है आैर ऐसे में इनसे सतर्क रहने की जरूरत है। श्री यादव ने आज यहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदर्शनी पंडाल में आयोजित समारोह में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पाक और चीन गठबंधन करके भारत पर हमले की तैयारी कर रहे हैं और देश को सतर्क रहने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि जब वे रक्षा मंत्री थे तो उन्होंने पाकिस्तान को देश की सीमा को बचाने के लिए करारा जवाब दिया था। आज चीन से हम कमजोर नहीं हैं। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में लोहिया, जय प्रकाश नारायण के योगदान को गिनाते हुए कहा कि देश के सामने भुखमरी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसी समस्याएं खड़ी हैं। समाजवादियों के संघर्ष को याद करते हुए उन्होंने कहा कि देश की आजादी में समाजवादियों का महत्वपूर्ण स्थान रहा है इसलिए हमें इस आजादी के महत्व को समझना चाहिए। श्री यादव ने कहा कि समाजवादियों का शुरू से एक ही संकल्प रहा है कि अन्याय को बर्दाश्त ना करें इसलिए नौजवानों, किसानों, युवाओं से अपील है कि वह कहीं भी अन्याय होता देखें तो उसके खिलाफ आवाज उठाएं। किसी भी परिस्थिति में अन्याय को बर्दाश्त न करें। उन्होंने पूरे भाषण में अपने पुत्र अखिलेश के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा। उनका भाषाण सिर्फ आजादी के नाम रहा। 

कोई टिप्पणी नहीं: