दरभंगा 14 अगस्त, बिहार में दरभंगा जिले के तारडीह प्रखंड के ककोटा गांव के निकट कमला बलान नदी का तटबंध देर शाम टूटने से जहां 80 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुये वहीं बागमती नदी जाले में जमींदारी बांध के ऊपर से बहने लगी है। जिलाधिकारी डाॅ. चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने यहां बताया कि कमला नदी में देर शाम उफान आने के कारण ककोटा गांव के निकट पश्चिमी तटबंध के 57वें किलोमीटर पर बांध टूट गयी। उन्होंने बताया कि तटबंध के टूटने से तारडीह और अलीनगर प्रखंड के दस पंचायतों के 80 हजार से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुये हैं। डाॅ. सिंह ने बताया कि वहीं जाले में जमींदारी बांध के ऊपर से बागमती नदी का पानी बह रहा है। उन्होंने बताया कि प्रभावित इलाकों की जानकारी मिलने पर जांच के लिए अधिकारियों की एक टीम को देर शाम रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि इन इलाकों में फसलों की व्यापक क्षति होने का भी अनुमान है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें