मधुबनी : डीएम एसपी ने किया राहत वितरण का निरक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 19 अगस्त 2017

मधुबनी : डीएम एसपी ने किया राहत वितरण का निरक्षण

madhubani DM SP flood
मधुबनी, 19 अगस्त; जिला पदाधिकारी मधुबनी शीर्षत कपिल अशोक  तथा आरक्षी अधीक्षक, मधुबनी दिपक बरनवाल द्वारा विस्फी प्रखंड के मिल्लत चैक पर मुखिया एवं वार्ड सदस्य के सहयोग से संचालित कम्यूनिटि सेंटर पर राहत वितरण का निरक्षण किया गया एवं तैयार भोजन को खाकर गुणवत्ता की जाॅच की गई। राहत वितरण शिविर में उपस्थित लोगों द्वारा भोजन की गुणवत्ता को बेहतर बताया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित टी.पी.सी. भवन में तैयार किए जा रहे ड्राई राशन के पैकेट जाॅच के क्रम में गुणवत्ता अच्छी पाई गई। उसके बाद जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नोडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी द्वारा विस्फी पी.एच.सी. का निरीक्षण कर मरीजो से पूछताछ की गई। मरीजो द्वारा बताया गया कि उन्हें दवा और बेहतर इलाज की सूविधा मिल रही है। फिर जिला पदाधिकारी द्वारा दवा भंडार का निरीक्षण किया गया, भंडार में पर्याप्त मात्रा में सर्पदंश दवा, ए.भी.एस. आदि पर्याप्त मात्रा में पाया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अस्पताल परिसर में चुना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव करने एवं साफ-सफाई रखने का निदेष दिया गया। साथ ही उन्हें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवष्यक दवाओं के साथ मेडिकल टीम भेजने का भी निदेष दिया गया। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक द्वारा कोकिला चैक से भैरवा-विस्फी पथ का निरीक्षण किया गया एवं पूर्व विधायक श्री हरिभूषण ठाकुर बचैल से राहत वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा कोकिला चैक एवं बलहा गाॅव के बीच सेना द्वारा चलाये जा रहे राहत कार्य का निरीक्षण किया गया एवं सेना के जवान तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी विस्फी एवं अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी को आवष्यक निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी, नोडल पदाधिकारी बेनीपट्टी, अचंलाधिकारी बेनीपट्टी को बाढ़ से टुटे स्थल पर बैकल्पिक यातायात हेतु ट्रैक्टर एवं ट्राॅली प्रतिनियुक्त करने का निदेष दिया गया, जिससे की लोग कटाव स्थल पर इस पार से उस पार हो सके। साथ ही कटाव स्थल के मरम्मत का कार्य तेज करने का निदेष दिया। जिला पषुपालन पदाधिकारी द्वारा पषुचारा और दवा के साथ कैंम्प कर पषुओ का ईलाज एवं चारा उपलब्ध कराया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: