भागलपुर : अस्पताल में महिला की मौत मामले में चिकित्सक बर्खास्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 अगस्त 2017

भागलपुर : अस्पताल में महिला की मौत मामले में चिकित्सक बर्खास्त

doctor-suspend-bhagalpur
भागलपुर 26अगस्त, बिहार के भागलपुर शहर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की मां की मौत के मामले में दोषी कनीय चिकित्सक रोहित कुमार को आज बर्खास्त कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि जिला भाजपा नेता विनोद सिंहा की मां मंजू रानी सिन्हा की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था लेकिन उस समय ड्यूटी पर तैनात कनीय चिकित्सक रोहित कुमार अनुपस्थित थे। मरीज की मौत होने पर उनके परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत की थी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसे गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के आलोक में अस्पताल अधीक्षक रामचरित्र मंडल ने दोषी चिकित्सक रोहित कुमार बर्खास्त कर दिया है। इसके अलावा अस्पताल में एक वरीय चिकित्सक डाक्टर आनंद सिन्हा के विरुद्ध कार्रवाई के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा गया है । 

कोई टिप्पणी नहीं: