बाढ़ से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, समस्तीपुर मंडल के चार खंड़ों पर परिचालन ठप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 17 अगस्त 2017

बाढ़ से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, समस्तीपुर मंडल के चार खंड़ों पर परिचालन ठप

flood-stop-samastipur-railways
समस्तीपुर 17 अगस्त, नेपाल समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में लगातार जारी बारिश ने उत्पन्न भीषण बाढ़ के कारण पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल में चार रेल खंडों पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र कुमार ने आज बताया कि भीषण बाढ़ के कारण रेल पटरियों पर कई जगह पानी आ जाने से ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। मंडल के नरकटियागंज-बेतिया, सगौली-सेमरा, रक्सौल-सीतामढ़ी और बनमंखी-सरसी रेल खंडो पर गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह बाधित है। उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण मंडल को करोड़ो रुपये की क्षति हुई है और इसके आंकलन करने के लिये ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जायेगा। मीडिया प्रभारी ने बताया कि मंडल के इंजीनियरिंग विभाग के विभिन्न दल सीनियर डीएन कॉर्डिनेशन महबूब आलम के नेतृत्व में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई रेल पटरियों की मरम्मति का कार्य युद्व स्तर पर कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण 15910/25910 अवध असम एक्सप्रेस, 19710 कामख्या-जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस और 15723/15724 सीतामढ़ी-जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस रद्द कर दिया गया है जबकि 8 गाड़ियों का आंशिक समापन किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: