हरियाणा में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में, अब तक 36 की मौत : संधू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 27 अगस्त 2017

हरियाणा में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में, अब तक 36 की मौत : संधू

haryana-completely-under-control-so-far-36-deaths-sandhu
चंडीगढ़,26 अगस्त, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी. एस. संधू ने कहा है कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को यौन शोषण मामले में पंचकूला की सीबीआई अदालत से दोषी ठहराये जाने के बाद हुई हिंसक घटनाओं में राज्य में अब तक 36 लोगों की मौत हो गयी है और कुल 34 मामले दर्ज किये गये हैं। श्री संधू ने आज शाम यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना अथवा उपद्रव की जानकारी नहीं मिली है। स्थिति पूरी तरह काबू में है। हिसंक घटनाओं में 269 लोग घायल हुए हैं, 552 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और जांच का काम जारी है। तीस लोगों की मौत पंचकूला में हुयी और छह लोग सिरसा में मारे गये। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि डेरा समर्थकों के 24 वाहन और काफी हथियार भी जब्त किये गये हैं। इनमें पांच पिस्तौल, दो राइफल, एक एके-47, लोहे की छड़ें और बड़ी संख्या में हॉकी भी मिली हैं। इसके अलावा तीन पेट्रोल बम और ज्वलनशील पदार्थों से भरी केन भी बरामद की गयी हैं। उन्होंने बताया कि डेरा मुख्यालय सिरसा में राम रहीम समर्थकों को हटाने का काम जारी है। डेरा में तीन से चार हजार समर्थक हैं उन्हें धीरे-धीरे वहां से हटाया जा रहा है। डेरा की सफाई भी करायी जा रही है जिससे यह पता लगाया जा सके कि वहां और हथियार तो नहीं हैं। श्री संधू ने बताया कि राम रहीम को सोमवार को सजा का एलान सुनारिया जेल या रोहतक में करने के इंतजाम शुरू कर दिये गये हैं। किसी को भी जेल के आसपास फटकने नहीं दिया जा रहा है। उपद्रव करने वाले डेरा समर्थकों के खिलाफ सबसे अधिक 13 मामले कैथल में दर्ज किये गये हैं। पंचकूला में छह, सिरसा और करनाल में चार-चार, भिवानी में तीन, अम्बाला में दो और पानीपत में एक मामला दर्ज किया गया है। राज्य के मुख्य सचिव डी.एस.ढेसी ने बताया था कि दो लोगों के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह के मामले भी दर्ज किये गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: