नयी दिल्ली, 26 अगस्त, बलात्कार मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा में हुई हिंसा के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आज भी हाई अलर्ट पर रही और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने कहा कि राजधानी के 13 में से 11 जिलों में कल धारा 144 लगा दी गई थी जो आज भी जारी रही। उन्होंने कहा कि आगे स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही इसे जारी रखने या न रखने पर फैसला लिया जाएगा। लेकिन इसका लोगों की राेजमर्रा की जिंदगी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। दिल्ली पुलिस प्रवक्ता मधुर वर्मा ने पत्रकारों से कहा,“हाई अलर्ट के दौरान दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने रिजर्व बलों के साथ अपने अपने क्षेत्रों में गश्त लगाया जबकि दिल्ली के कुछ हिस्सों में फ्लैग मार्च भी किया गया। अलर्ट के दौरान दिल्ली पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी।” उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसी भी तरह अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है और स्थिति नियंत्रण में है। जिला पुलिस अायुक्त ने कहा कि लोनी गोल चक्कर के पास दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक बस में कथित तौर पर आगजनी करने के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि राजधानी में बसो में आगजनी करने के अाराेप में अब तक कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी गिरफ्तारियां सीसीटीव फुटेज और मोबाइल फुटेज के आधार पर की गई है।
रविवार, 27 अगस्त 2017

दिल्ली में हाई अलर्ट जारी, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें