राहुल टॉप टेन में, पांड्या की गगनचुंबी छलांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 अगस्त 2017

राहुल टॉप टेन में, पांड्या की गगनचुंबी छलांग

icc-test-rankings-rahul-dhawan-advance-jadeja-slips
दुबई, 15 अगस्त, ओपनर लोकेश राहुल मंगलवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ शीर्ष नौवें स्थान पर पहुंच गये और इस तरह बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप टेन में चार भारतीय खिलाड़ी शामिल हो गये हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मैन आफ द सीरीज रहे शिखर धवन भी अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गये जबकि अंतिम टेस्ट में रिकार्डतोड़ शतक ठोकने वाले आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी में 45 स्थान की गगनचुंबी छलांग लगायी है। ओपनर लोकेश राहुल ताजा टेस्ट रैंकिंग में दो स्थानों की छलांग लगाकर नौंवेे स्थान पर पहुंच गये हैं। राहुल के अब 761 रेटिंग अंक हो गए हैं और वह दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला से मात्र तीन अंक पीछे हैं। वह अजिंक्या रहाणे (760), कप्तान विराट कोहली (806) और चेतेश्वर पुजारा (876) के साथ टॉप टेन में पहुंचने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 86 गेंदों में शानदार शतक ठोकने वाले आलराउंडर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी रैंकिंग में 45 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ 68वें नंबर पर पहुंच गए हैं। पांड्या को तीसरे टेस्ट में मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला था। पांड्या के अब 428 रेटिंग अंक हो गये हैं जो उनकी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है।

कोई टिप्पणी नहीं: