नयी दिल्ली 23 अगस्त, जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से निरंतर हो रहे संघर्ष विराम उल्लंघन के बीच भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों की आज फ्लैग मीटिंग हुई। पुंछ सेक्टर के चकन दा बाग में हुई बटालियन कमांडर स्तर की यह बैठक 50 मिनट तक चली और इसमें भारत ने सीमा पार से घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को पाकिस्तानी सेना द्वारा दी जा रही शह और संघर्ष विराम उल्लंघन कर असैनिकों को निशाना बनाने की हरकतों पर विरोध दर्ज कराया। बैठक में चकन दा बाग के रास्ते व्यापार और आवागमन पर भी चर्चा की गयी। सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई बैठक में दोनों पक्षों में नियंत्रण रेखा पर संयम बरतने और स्थानीय कमांडरों के बीच संपर्क के माध्यमों को खुला रखने पर सहमति बनी। दोनों ने नियंत्रण रेखा पर स्थायी शांति और मैत्रीपूर्ण माहौल बनाये रखने का तंत्र बनाने की जरूरत पर भी बल दिया।
गुरुवार, 24 अगस्त 2017

भारत और पाकिस्तान सैन्य अधिकारियों की फ्लैग मीटिंग
Tags
# देश
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें