भारतीय मूल के 13 वर्षीय बच्चे को मेनसा आईक्यू टेस्ट में सर्वाधिक अंक हासिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 अगस्त 2017

भारतीय मूल के 13 वर्षीय बच्चे को मेनसा आईक्यू टेस्ट में सर्वाधिक अंक हासिल

indian-origin-13-years-get-maximum-marks
लंदन, 28 अगस्त, ब्रिटेन में भारतीय मूल के 13 वर्षीय एक बच्चे ने मेनसा आईक्यू टेस्ट में सर्वाधिक 162 अंक हासिल किए हैं। इसी के साथ वह यह उपलब्धि पाने वाले विश्व के शीर्ष एक प्रतिशत लोगों में शामिल हो गया है।दक्षिण पूर्व इंग्लैंड के वकिंगघम में रहने वाला ध्रुव गर्ग गर्मियों की छुट्टियों के दौरान अपना समय बिताने के लिए विकल्प तलाश रहा था और उसने फैसला किया कि वह मेनसा के इस बौद्धिक समाज में शामिल होने की कोशिश करेगा। डेली मिरर की खबर के मुताबिक स्कूल में पढ़ने वाले इस बच्चे ने शुरुआती आईक्यू टेस्ट में 162 अंक हासिल किए जो इस टेस्ट में हासिल किए जा सकने वाले अधिकतम अंक है। इस उपलब्धि के बाद वह ऐसा करने वाले विश्व के शीर्ष एक प्रतिशत लोगों में शामिल हो गया। इसके अलावा उसने दूसरे टेस्ट ‘कल्चर फेयर स्केल’ में भी सबसे ज्यादा 152 अंक प्राप्त किए। इन अंकों के साथ वह मेनसा परीक्षा में भाग लेने वाले विश्वभर के उन गिने-चुने लोगों में शामिल हो गया जिन्होंने दोनों परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं। गर्ग बर्कशायर के रीडिंग स्कूल में पढ़ता है। वह एक ऐसा एप भी विकसित कर रहा है जिससे कि लोगों की सामाजिक एकांतता को खत्म किया जा सके। मेनसा को विश्व की सबसे बड़ी और प्राचीन आईक्यू सोसायटी माना जाता है ।

कोई टिप्पणी नहीं: