चारा घोटाला मामले में जगन्नाथ और सजल न्यायालय में पेश हुए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 16 अगस्त 2017

चारा घोटाला मामले में जगन्नाथ और सजल न्यायालय में पेश हुए

jagannath-mishra-sajal-in-cbi-cpurt-fodder-scam
रांची 16 अगस्त, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. जगन्नाथ मिश्र और झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती बहुचर्चित चारा घोटाला के नियमित मामले 68 ए /96 में आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में पेश हुए। विशेष न्यायाधीश एस. एस. प्रसाद की अदालत में श्री मिश्र और श्री चक्रवर्ती ने अपना-अपना बयान दर्ज कराया। चारा घोटाला का यह मामला चाईबासा कोषागार से 32 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का है। श्री मिश्र ने बाद में बताया कि जो सवाल अदालत ने उनसे पूछा उसका जवाब उन्होंने दिया है। वहीं, उनके अधिवक्ता ने कहा कि श्री मिश्र पर जो आरोप लगे हैं उसे सीबीआई साबित नहीं कर पायी है।

कोई टिप्पणी नहीं: