जद यू ने शरद यादव से लालू की रैली में शामिल न होने को कहा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 अगस्त 2017

जद यू ने शरद यादव से लालू की रैली में शामिल न होने को कहा

jdu-asked-sharad-yadav-not-to-participate-in-lalus-rally
नयी दिल्ली 16 अगस्त, जनता दल (यू ) ने पार्टी के बागी नेता शरद यादव से 27 अगस्त को राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद की ‘देश बचाओ ,भाजपा भगाओ ’ रैली में शामिल नहीं होने को कहा है। जद यू प्रवक्ता के सी त्यागी ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘ मैं शरद यादव जी से आग्रह करता हूं कि वह 27 अगस्त को श्री लालू यादव के कार्यक्रम का हिस्सा न बनें और ‘आसुरी शक्तियों ’के साथ मंच साझा न करें । जद (यू) ने बिहार में महागठबंधन के साथ नाता तोडकर भाजपा के साथ सरकार बनाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मुखर विरोध कर रहे अपने बागी नेता से कहा कि उनके जैसे ईमानदार और शानदार नेता को यह शोभा नहीं देता कि वह दागी नेताओं के साथ मंच साझा करें । जद यू प्रवक्ता ने इस बात पर हैरानी जतायी कि श्री यादव ने श्री लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर कोई सवाल नहीं किया है  श्री यादव की ओर से कल यहां अायोजित किये जा रहे विपक्षी दलों के ‘साझी विरासत ’ सम्मेलन पर श्री त्यागी ने कहा कि जद यू और श्री यादव के बीच भी एक साझी विरासत है और वह राम मनोहर लोहिया ,लोकनायक जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर की है   ये तीनों समाजवादी नेता आजीवन भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ लड़ते रहे लेकिन श्री यादव का ध्यान इस विरासत पर नहीं है । भ्रष्टाचार और परिवारवाद के आरोपों का सामना कर रहे श्री लालू यादव से श्री शरद यादव की निकटता पर तंज कसते हुए उन्होंने यह बात कही । जद यू प्रवक्ता ने श्री यादव से एक बार फिर अनुरोध कि वह 19 अगस्त को जद यू की पटना में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होकर अपनी बात रखेंं । उन्होंने दोहराया कि श्री यादव को पार्टी से निष्कासित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है ।

कोई टिप्पणी नहीं: