झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 अगस्त 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 अगस्त

जेरी पटेल को पी एम मोदी करेगे सम्मानीत

jhabua news
झाबुआ । सुत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवम्बर माह मे देश के र्शीस्थ हेकर जेरी पटेल को भारतीय सेना व प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सम्मानीत किया जावेगा।  प्राप्त जानकारी के अनुसार कम्प्युटर हेकर जेरी पटेल को देश प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व भारतीय सेना के द्वारा 13 नवम्बर 2017 को सम्मानीत किया जावेगा। उक्त सम्मान भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त को किया जाना था किन्तु किसी कारण से यह सम्मान अब नवम्बर माह मे किया जावेगा। बताया जाता हे कि जेरी पटेल विश्व के 23 वे नम्बर के व भारत के एक नम्बर के कम्प्युटर हेकर हे। लंदन से सी एस करने के बाद ग्रेग स्कॉट के सीईओ न्यूयॉर्क और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सीईओ 23-10 न्यूयॉर्क अमेरिका मे रहे। ज्ञात हो कि फरवरी 2014 मे गीनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड ने सम्मानीत कर अपने रिकार्ड मे जेरी पटेल का नाम शामील किया था।



राज्य सहायक अध्यापक ‘‘गुरूजी’’ संघ म0प्र0 का सम्भागीय महासम्मेलन झाबुआ मंे
  • पम्पलेट, पोस्टर एवं आमंत्रण पत्र का पूजन के साथ किया विमोचन

jhabua news
झाबुआ । म0प्र0 राज्य सहायक अध्यापक ‘‘गुरूजी’’ संघ का सम्भागीय महासम्मेलन झाबुआ में दिनांक 27.08.2017 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से स्थानीय पैलेस गार्डन राजवाडा चैक झाबुआ मंे आयोजित किया जावेगा। उक्त जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव तेजनारायण द्विवेदी ने बताया कि इस सम्भागीय महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य गुरूजियों की एक सूत्रीय मांग गुरूजी से सहायक अध्यापक बने साथियों को गुरूजी के पद पर नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्रदान करने को लेकर किया जा रहा है। ताकि मुख्यमंत्रीजी तक संदेश पहुंचाया जा सके। इस सम्भागीय महासम्मेलन मंे श्री सुल्तानसिंह जी शेखावत (कैबिनेट मंत्री दर्जा) अध्यक्ष म.प्र. शहरी/ग्रामीण असंगठित कर्मकार कल्याण मण्डल श्री रमेशचन्द्र शर्मा भी (राज्य मंत्री दर्जा) अध्यक्ष कर्मचारी कल्याण समिति मंत्रालय श्री शिव चैबे जी (मंत्री दर्जा) अध्यक्ष खनिज विकास निगम भोपाल कर्मचारी सलाहकार मुख्यमंत्रीजी, श्री के0पी0 सिंहजी प्रदेश महामंत्री, (बी.एम.एस.) श्री शांतिलाल बिलवाल विधायक झाबुआ, श्री शैलेष दुबे प्रदेश कार्यकारणी सदस्य (जिला संरक्षक) सन्दर्भ सिंह बघेल प्रांतीय अध्यक्ष तेजनारायण द्विवेदी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव कृष्णकांत शर्मा, राकेश गौतम, विनोद दुबे, दिनेश परिहार, विजय श्रीवास्तव, सौरभ पोरवाल, भागीरथ गुर्जर, समस्त प्रदेश पदाािकारी एवं सभी जिलाध्यक्ष, सम्भागीय पदाधिकारी सहित रतलाम नीमच, मंदसौर, उज्जैन, धार, अलीराजपुर, बडवानी, खण्डवा, इन्दौर खरगौन, बुरहानपुर एवं झाबुआ जिलो के सभी गुरूजी सम्मिलित होंगे। इसी कार्यक्रम के तहत दिनंाक 13.08.2017 को प्रचार-प्रसार सामग्री पप्पलेट, पोस्टर एवं आमंत्रण पत्रों का विधिवत पूजन कर विमोचन किया गया। इस अवसर पर सम्भागीय अध्यक्ष प्रकाश पालीवाल, जिलाध्यक्ष सोहनसिंह नलवाया, प्रांतीय कोषाध्यक्ष सौरभ पोरवाल, जिला कार्यकारी अध्यक्ष बहादूरसिंह भूरिया, जिला संयोजक उदयसिंह बिलवाल, महेन्द्र चैहान, गब्बु डांगी, धनेश्वर वर्मा, रामसिंग डामोर, कैलाश बिलवाल, रघुवीर अजनार, रमेश वर्मा, गजाला शेख, मीरा बामनिया, नीता मेडा, आशा राठौर, अनिता  बैरागी, रत्नश्री पाटिदार, शांता परमार सहित आदि बडी संख्या मंे सदस्य उपस्थित हुए। सभी ने एक दूसरो पर पुष्प वर्षा मिठाई खिलाकर कार्यक्रम का आगाज किया। महासम्मेलन प्रभारी प्रकाश पालीवाल ने इस सम्भागीय महासम्मेलन को सफल बनाने एवं झाबुआ जिले का नाम रोशन करने को कहा। 

25 फीट उंची मटकी को राजवाडा चैक मे किया गया स्थापित
  • आज  होगी मटकीफोड प्रतियोगिता, रंगारंग कार्यक्रम का होगा आयोजन, विजेता टीम को मिलेगा 62 हजार का नगदी पुरस्कार

jhabua newsझाबुआ । आलकी के पालकी जय कन्हैयालाल की, भारत माता की जय के गगनभेदी उदघोष के साथ सोमवार को प्रातः 9-30 बजे शुभ मुहर्त में राजवाडा चैक पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में 14 वां दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर  मटकी  को विधि विधान से पण्डित द्विजेन्द्र व्यास द्वारा समिति के अध्यक्ष लालसिंह चैहान से पूजनादि करवा कर बाजे गाजे के साथ चढाया गया । इस अवसर पर  समिति के अध्यक्ष लालसिंह चैहान, संजय सोनी, संदीप कानूनगो, राकेश ब्रजवासी, बलवीरसिंह सोयल, चन्दरसिंह, भूपेश सिंगोड, महेश कोठारी, अब्बूदादा, मेहबूब भाई, जेनुद्दीन,अशोक चैहान, द्विजेन्द्र व्यास, अजय रामावत, प्रमोद सोनी, महेश कोठारी, मनीष बिट्टू यादव, कमलेश पटेल, राजेन्द्र सोनी, एचजी टेलर, भल्ला रितेश कोठारी सहित बडी संख्या में समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे । शहर के हृ्रदय स्थल राजवाड़ा चैक पर 15 अगस्त को रात 8 बजे से मटकी फोड का रंगारंग कार्यक्रम  आयोजित होगा । समिति के नीरजसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि राजवाडा चैक पर आज जन्माष्टमी के पावन अवसर पर 25 फीट उंची मटकी को दुध,दही मिश्री मेवे आदि से भर कर चढाया गया । मटकी फोड प्रतियोगिता मे भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को 250 रुपये इण्ट्री फीस जमा कराना होगी और मटकी फाड प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम के लिये ड्रेस कलर कोड रहेगा । मटकी फोड स्पर्धा के लिये राजवाडा चैक पर दो मंच बनाये जायेगें जिसमें एक मंच से प्रतियोगिता का संचालन होगा तथा एक मंच अतिथियों के लिये बनाया गया है ।  इस बार मटकीफोड प्रतियोगिता के पूर्व सायंकाल 7 बजे से रात्री 9 बजे तक निर्माणाधीन फिल्म फौजी के कलाकार पवन भट्ट द्वारा जनता के मनोरंजन के लिये मिमिक्री, राष्ट्रगीत  एवं मनांेरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जावेगें । रात्रि ठीक 9 बजे से मटकी फोड प्रतियोगिता शुरू होगी जो सतत मध्य रात्री 12 बजे तक चलेगी । यदि रात्री 11-30 बजे तक मटकी किसी भी टीम द्वारा नही फोडी जाती है तो इसे नीचे किया जावेगा तथा मटकी फोडने वाली टीम को बृजेन्द्रशर्मा चुन्नु भैया की ओर से 51 हजार रूपये तथा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति की ओर से 11 हजार रूपये इस तरह कुल 62 हजार रूपये का नगदी ईनाम दिया जावेगा । समिति द्वारा नगरवासियों से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष आयोजित होने वाली मटकीफोड प्रतियोगिता को देखने के लिये सपरिवार पधारने का अनुरोध किया गया है ।



आज ऋषभचन्द्रसूरीजी मसा के हाथो होगा ध्वजारोहण
  • सकल व्यापारी संघ निकालेगी नगर मे प्रभात फेरी

झाबुआ । सकल व्यापारी संघ झाबुआ के बैनर तले आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी धुमधाम से राष्ट्रीय पर्व को मनायेगी । सकल व्यापारी संघ के पंकज मोगरा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसा आज प्रातः7-30 बजे राजवाडा चैक से इज्जी बेंड की सुमधुर राष्ट्रीय संगीतमय धुनों के साथ सैकडो की संख्या में नगर के व्यापारीगण एवं गणमान्यजनों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जावेगी जो नगर के मुख्यमार्गो से होते हुए राजवाडा चैक पर समापन होगी। इस अवसर पर नगर मे चातुर्मास के लिये बिराजित परमपूज्य आचार्य देवेश ऋषभचन्द्रसूरीजी मसा के कर कमलों से प्रातः 8-30 बजे ध्वजारोहण किया जावेगा तथा वे नगर की जनता को आशीर्वचन प्रदान करेगें । कार्यक्रम के समापन के अवसर पर अंकित, राजेन्द्र गेंदालाल रूनवाल परिवार की और से पैलेस गार्डन में भव्य नवकारसी का आयोजन किया गया है । सकल व्यापारी संघ के सचिव कमलेश पटेल ने नगर की जनता से राजवाडा चैक पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में सहभागी होने  की अपील की है ।

आदिवासी अंचल की प्रतिभाओ का आडिशन लेकर किया चयन

झाबुआ । संगीत, नृत्य एवं अभिनय के क्षेत्र में आदिवासी अंचल की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिये लोक रंग संस्था द्वारा आयोजित आडिशन में करीब 350 से अधिक जिले के बच्चों ने भाग लिया जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा 27 बच्चों का आडिशन लिया जाकर उनका चयन किया गया है । संस्था के शंशाक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन चयनीत बच्चों को लेकर विडयों एल्बम और रिकार्डिग मे उन्हे अतिशीघ्र मौका दिया जावेगा । श्री तिवारी ने आगे बताया कि आडिशन मे चयनीत कलाकारों में दीपक बघेल (गीत) धार,निहाली चैहान (गीत) झाबुआ, राहुल डामोर (नृत्य) झाबुआ,तनय टेलर (गीत) राणापुर,महेश नलवाया (नृत्य) झाबुआ,शिवम हाड़ा (गीत) रंभापुर,चारु लता (नृत्य) कुंदनपुर,दीपक पंवार (गीत) झाबुआ, हिमांशु भूरिया (नृत्य) झाबुआ,प्रकाश कामलिया (गीत) झाबुआ, नीलेश गणावा (गीत) खच्चरटोडी़,पायल पंवार (नृत्य) झाबुआ,प्रेषिता निनामा (नृत्य) झाबुआ,विश्वास शाह (गीत) झाबुआ,राजेन्द्र सिंह गामड़ (नृत्य) सरदारपुर, क्रेजी किलर डांस ग्रुप (नृत्य) पेटलावद,तुषार सिंह राठौर ( वादन -पेड) पेटलावद ,रितिक नाडिया (नृत्य) झाबुआ, अभिषेक सोलंकी (नृत्य) झाबुआ,नवनीत सिंह परिहार (ढोलक व गीत) सारंगी,शैलेष परमार (नृत्य समूह) पेटलावद,राजेन्द्र वसुनिया (गीत) मेघनगर, महावीर परमार( नृत्य) झाबुआ, अमन डामोर (गीत) मेघनगर,दीपक डामोर (गीत) रंभापुर, जेबीना कुरेशी (नृत्य) झाबुआ और सुरेश डामोर (नृत्य) झाबुआ का चयन विभिन्न विधाओं के लिये किया गया है  । श्री तिवारी बताया कि निर्णायक मंडल के आशीष पांडे, विकास पांड जयंत बैरागी, महेश शर्मा,निवेदिता सक्सेना,संगीत भावसार द्वारा बच्चों की प्रतिभाओं का बारिकी से अवलोकन करके इनकी प्रतिभाओं को देखते हुए चयन किया है । आदिवासी लोकगीत गायक शशांक तिवारी के साथ इन सबको कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है । इन कलाकारों के वीडियो शीघ्र ही बाजार मे आजायेगें ।

डीआरपी लाईन में होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह
  • स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर आशीष सक्सेना करेगे ध्वजारोहण

झाबुआ । स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त का समारोह पुलिस लाईन ग्राउण्ड झाबुआ में आयोजित किया जायेगा। समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा प्रातः 9 बजे  ध्वजारोहण किया जाएगा एवं परेड की सलामी ली जाएगी। प्रातः 9.02 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जायेगा। प्रातः 9.22 बजे परेड द्वारा हर्श फायर किया जाएगा एवं परेड द्वारा मार्च पास्ट, के बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमांडरो का परिचय प्राप्त किया जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों/लोकतंत्र सैनानियों के सम्मान  के बाद पी.टी.प्रदर्षन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जाएगी एवं 11.00 बजे पुरस्कार वितरण किया जावेगा। स्वतंत्रता दिवस पर षासकीय कार्यालयो पर 14 एवं 15 अगस्त की रात्रि को विद्युत व्यवस्था की जाएगी। स्वतंत्रता दिवस पर षासकीय कार्यालयों पर राश्ट्रीय ध्वज को गरिमा मय स्थिति में फहराया जाएगा।

नगरीय निकाय झाबुआ की मतगणना पाॅलेटेक्निक काॅलेज में होगी, मोबाइल, पान, गुटका, सिगरेट प्रतिबंधित रहेगे

झाबुआ । झाबुआ जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 के लिए नगरीय निकाय झाबुआ, थांदला,  पेटलावद एव  रानापुर के मतो की गणना 16 अगस्त को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना स्थल पर मोबाईल, तम्बाकू गुटका पान, सिगरेट इत्यादि प्रतिबंधित रहेगे। 

मतगणना केन्द्र पर फोटो एवं वीडियोंग्राफी प्रतिबंधित
मतगणना स्थल पर निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो एवं वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगाया गया है। उक्त प्रतिबंध जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्राधिकृत कर्मियों पर लागू नहीं होगे। प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर दण्ड संहिता के प्रावधानों के तहत अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी।

प्रेक्षक श्री आर्य से 07392-243387 पर संपर्क कर सकते है
मतगणना स्थल पर मोबाईल प्रतिबंधित रहेगे इसलिये प्रेक्षक श्री एम.एल.आर्य से दूरभाष क्र. 07392-243387 पर संपर्क किया जा सकता है एवं अन्य आवश्यक कार्य होने पर मतगणना स्थल पर बनाये गये कंट्रोल रूम में श्री प्रभात वाजपेयी से दूरभाष क्र. 07392-244532 पर संपर्क किया जा सकता है।

जुआ एक्ट मे अपराध पंजीबद्ध
     
झाबुआ । आरोपी इरशाद पिता रियाद मकरानी व अन्य 02 निवासीगण रानापुर को अवैध रूप से रूपये पैसे का दाव लगाकर ताश पत्ते खेलते कब्जे से 52 ताश पत्ते व नगदी 10,500 रूपये जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रंमाक 370/17 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के दो अपराध पंजीबद्ध
      
झाबुआ ।  आरोपी भारता पिता बुदर बामनिया निवासी समोई के अवैध कब्जे से 600/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं0 369/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी सुरेन्द्र पिता सुभाष गुडिया निवासी थांदला के अवैध कब्जे से 880/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं0 391/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोरी का अपराध पंजीबद्ध
      
झाबुआ । फरि. भुपेन्द्र पिता कांतिलाल बाबेल उम्र 50 साल निवासी झाबुआ ने बताया कि अज्ञात 03 महिलाये फरि. की पत्नी सुनीता के झोले में से 01 मोबाईल लावा कंपनी का जिसमें बी एस एन एल की 9425925706 सीम लगी व पर्स जिसमें नगदी 7,000 रूपयें थे चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रंमाक 657/17 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: