झारखंड में बैंक हड़ताल का व्यापक असर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 अगस्त 2017

झारखंड में बैंक हड़ताल का व्यापक असर

jharkhand-bank-strike
रांची 22 अगस्त, यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की राष्ट्रव्यापी हडताल का झारखंड में भी व्यापक असर रहा, जिससे राज्य में करोड़ों रुपये के लेनदेन एवं चेक संबंधी कार्य प्रभावित हुये। स्टेट बैंक ऑफिसर्स एशोसिएशन की सेंट्रल कमेटी के पटना सर्किल के सदस्य धनंजय कश्यप ने यहां बताया कि आज का हड़ताल पूरी तरह सफल रहा। हड़ताल पर रहे बैंककर्मियों ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि केन्द्र ने बैंकों का निजीकरण कर अर्थव्यवस्था को दूसरे के हाथों में सौंपने की तैयारी कर ली है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में वेतन पुनरीक्षण मामले और नयी नियुक्तियों को लेकर यह हड़ताल की गयी है। राष्ट्रीयकृत बैंको को मजबूत करने की बजाय केन्द्र सरकार बैंकों के विलय पर बयान देकर कर्मचारियों और अधिकारियों का मनोबल तोड़ रही है। इसी मुद्दे को लेकर आज राज्य भर के बैंककर्मी हड़ताल पर रहे तथा फोरम इसी मुद्दे को लेकर 15 सितम्बर को संसद का घेराव करेगी। हड़ताल में स्टेट बैंक समेत अन्य राष्ट्रीयकृत बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मचारी भी शामिल है। हालांकि निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एक्सिस और कोटक महिन्द्रा जैसे बैंक आज खुले रहे लेेकिन इन बैंकों में भी कामकाज प्रभावित रहने की सूचना है। 

कोई टिप्पणी नहीं: