दुमका : श्रावणी मेला की अंतिम सोमवारी को 74, 599 श्रद्धालुओं ने बाबा का किया जलाभिषेक किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 7 अगस्त 2017

दुमका : श्रावणी मेला की अंतिम सोमवारी को 74, 599 श्रद्धालुओं ने बाबा का किया जलाभिषेक किया

last-somwari-bsukinath
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) श्रावणी मेला की अंतिम सोमवारी को बाबा वासुकिनाथ धाम में कुल 74, 599 श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया, जिनमें शीघ्र दर्शनम 2, 689 डाक बम 1, 710 जलार्पण काउण्टर से 16, 075, निकास द्वार से दर्षनार्थी 54, 125 रहे। राजकीय श्रावणी मेला वासुकिनाथधाम में आज कुल चढ़ावा राषि 71, 910 रु0 रहा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न चिकित्सा षिविरों में मेला प्रारंभ होने से लेकर अबतक कुल 1, 01, 470 श्रद्धालुओं का निःशुल्क चिकित्सा किया जा चुका है। 07 अगस्त 2017 को कुल 8, 704 श्रद्धालुओं का निःशुल्क चिकित्सा किया गया, जिनमें मुख्य प्रसासनिक शिविर के 408, स्वास्थ्य उपकेन्द्र 75, स्वास्थ्य शिविर (सूचना मंडप) 69, स्वास्थ्य षिविर बस स्टैण्ड 106, वासुकिनाथ रेलवे स्टेशन 52, रेफरल अस्पताल वासुकिनाथ 24, राजस्व तहसील कचहरी 188, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरमुण्डी 47, कांवरिया धर्मशाला सहारा 38, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी 31, स्वास्थ्य उपकेन्द्र कटहराटाड़ 18, स्वास्थ्य शिविर बोगली 59, स्वास्थ्य शिविर मोतिहारा 17, स्वास्थ्य शिविर सुखजोरा 16,  ओआरएस/इमरजेंसी काउन्टर के 142, चलन्त चिकित्सा वाहन से 38 एवं टेन्ट सीटी एवं वैक्सीन काउंटर से 7, 376 श्रद्धालु रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: