मुम्बई, 29 अगस्त, पांच घंटे की मूसलाधार बारिश से देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुम्बई नगरी आज पानी-पानी हो गयी, पांच घंटे में करीब 100 मिलीमीटर हुई वर्षा से मुम्बई और उससे सटे इलाकों में जनजीवन ठहर सा गया, भारी बारिश से मुम्बई की जीवनरेखा कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा,परिवहन सेवा और वायु सेवा बुरी तरह प्रभावित हुईं। मुम्बई से सटे नवी मुम्बई और ठाणे में भी कल रात से ही बारिश हो रही है जिससे आज वहां सभी तरह की गतिविधियां थम सी गयीं। सरकारी और निजी कार्यालय दोपहर बाद ही बंद करवा दिये गये और बाजार में सन्नाटा पसर गया। वहां सभी तरह के व्यावसायिक कार्य ठप हो गये और दुकानों पर ताले लटकते देखे गये। बृहनमुम्बई नगरपालिका निगम के सूत्रों ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे से अपराह्न एक बजे तक 100 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी। मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे में महाराष्ट्र के पश्चिमी तटीय इलाके,मुम्बई और गुजरात के कुछ हिस्सों एवं गोवा में बहुत तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और गुजरात सरकार को भारी बारिश की चेतावनी भेज दी है। बारिश के कारण शैक्षणिक संस्थान कल बंद रहेंगे और लोगों को घर से न निकलने की सलाह दी गयी है। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।
बुधवार, 30 अगस्त 2017
पांच घंटे में 100 मिलीमीटर बारिश होने से मुम्बई जलमग्न
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें