मुंबई, 29 अगस्त, नागपुर से मुम्बई आ रही दुरंतो एक्सप्रेस का इंजन और सात डिब्बे आज सुबह आसनगांव और टिटवाला के बीच पटरी से उतर गये। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने बताया कि हादसा सुबह 06:40 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। डॉक्टर, राहत एवं बचावकर्मी और रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है लेकिन आशंका जतायी जा रही है कि भूस्खलन के कारण यह दुर्घटना हुई। यात्रियों को अपने गंतव्य तक भेजने के लिए बसों की व्यवस्था की जा रही है। संदेह जताया जा रहा है कि मुंबई और उसके आस पास के इलाके में पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ से रेलवे लाइन पर पत्थर गिरने की वजह से यह दुर्घटना हुई है। हादसे के कारण नागपुर और दिल्ली की ओर जाने वाली कुछ ट्रेनें रद्द की जा सकती हैं। ग्रामीण इलाके के लोग और रेलवे पुलिस ट्रेन से निकलने में लोगों की मदद कर रही है। टिटवाला की ओर से आने वाली लोकल ट्रेन भी प्रभावित हो सकती हैं। मध्य रेलवे ने दुर्घटना के संबंध में किसी किस्म की जानकारी हासिल करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ये नंबर हैं- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- 22694040, ठाणे- 25334840, कल्याण- 2311499, दादर- 24114836 और नागपुर- 2564342
मंगलवार, 29 अगस्त 2017
नागपुर-मुंबई दुरंतो पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें